वाराणसी: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपनी ही भांजी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. रिश्ते में पीड़िता का मामा लगने वाले युवक ने घर वालों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किशोरी की मां के मुताबिक मंगलवार की रात घर के लोग बाहर गए हुए थे और उनकी लड़की को अकेला पाकर उसके मामा ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताई आपबीती
घरवालों के वापस आने के बाद युवती ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया, जिसके बाद घरवालों के साथ युवती आदमपुर थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया. मां ने आरोप लगाया कि उनकी गैर मौजूदगी में उनका भाई उनके घर पहुंचा और उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती की.
हिस्ट्रीशीटर है दुष्कर्मी मामा
इसके सम्बन्ध में आदमपुर थाने के प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी मामा उसी आदमपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अवैध शराब का तस्कर भी है. आरोपी मामा अवैध शराब की बिक्री को लेकर जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.