वाराणसी : गंगा में दो छात्र स्नान करते समय डूब गए. छात्रों के डूबने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोताखोर छात्रों की तलाश कर रहे हैं. छात्र मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के हैं. घटना वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट की है.
काफी खोजबीन के बाद बरामद हुए छात्रों के शव
तुलसीघाट पर गंगा नदी में नहाने गए 2 छात्र डूब गए. कई घंटों की खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस ने छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कागजी कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि मुगलसराय केंद्रीय विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 4 छात्र वाराणसी घूमने आए थे. जिसमें से 2 छात्रों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. घटना में अलीनगर निवासी अंकित यादव और रविनगर निवासी दिवाकर यादव की मौत हुई है.
मृतक के छात्रों के दोस्त अनमोल पांडेय ने बताया वह 4 लोग वाराणसी घूमने के लिए आए थे. जिसमें से 2 लोग नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए. जब वह डूबने लगे तो उन्होंने मदद के लिए चीख-पुकार लगाई. लेकिन जब तक वह किसी प्रकार की मदद कर पाते, दोनों छात्र गहरे पानी में डूब गए.
इसे पढ़ें- कुशीनगर: नारायणी नदी में नाव पलटी, तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक