वाराणसी: प्रदेश सरकार सूबे में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार जुटी है. वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भी जल्द ही दो ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे. इसके लिए 120 एलपीएम के प्लांट के इन्स्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. दूसरा प्लांट 960 एलपीएम का है, ये ऑक्सीजन प्लांट डीआरडीओ की मदद से लग रहा है. इस प्लांट के लगने से कोविड मरीजों को राहत मिलेगी.
गंगा पार दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत
कोरोना से कराह रहे काशी में जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई है. बीते दिनों ऑक्सीजन को लेकर जनपद में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद बाहर से ऑक्सीजन टैंकर भी मंगाए गए. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन के अधिकारी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत थे. जिसके बाद शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. ये प्लांट जल्द ही शुरू किए जाएंगे.
सीएमएस अशोक उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल में डीआरडीओ की तरफ से 960 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराया गया है. इस प्लांट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अस्पताल में लगा रही है. इसके साथ ही एक और 120 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट को लगाने का काम भी शुरू हो चुका है. ये ऑक्सीजन प्लांट गुजरात से आया है. करीब एक हफ्ते के अंदर ही रामनगर का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल 50 बेड के ऑक्सीजन के लिए पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : वाराणसी को मिला नया ऑक्सीजन प्लांट, 450 सिलेंडरों की होगी रिफिलिंग
पहले शुरू किया बंद ऑक्सीजन प्लांट
सरकार ने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने कई वर्षों से बंद पड़े रोहनियां के दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण करके ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू करा दिया है. प्लांट को दो फेज में शुरू किया जा रहा है. पहले फेज में ही ये प्लांट 400 सिलेंडर भरना शुरू कर चुका है.
वाराणसी का जिला अस्पताल ऑक्सीजन के लिए पहले ही आत्मनिर्भर हो चुका है. इस अस्पताल के 120 बेड ऑक्सीजनयुक्त हो चुके हैं. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पातल के इस ऑक्सीजन प्लांट को वाराणसी के उद्योगपति आरके चौधरी ने सीएसआर फंड के तहत लगवाया है, जो महज 8 दिनों में ही ऑक्सीजन देकर कोविड मरीजों को राहत देने लगा है. जल्दी ही काशी हिन्दू विश्विद्यालय में डीआरडीओ द्वारा 750 बेडों का अस्थायी अस्पताल बनवाया जा रहा है, जिससे पूर्वांचल के गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी.