वाराणसी: केरल के कोझीकोड में चल रही 25वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Federation Cup Senior Athletics Championships) में पुरुषों के जैवलिन थ्रो में रोहित यादव ने 81.83 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. रोहित यादव बनारस रेल इंजन कारखाना (Banaras Rail Engine Factory) के इलेक्ट्रिकल विभाग में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत हैं.
वहीं, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (Railway Sports Promotion Board) द्वारा महाराष्ट्र पुणे में आयोजित 55वें अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप (All India Shooting Championship) के महिला वर्ग 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सटीक निशाना लगाते हुए दीपिका पटेल ने स्वर्ण पदक जीता. दीपिका बनारस रेल इंजन कारखाना के कार्मिक विभाग में जूनियर लिपिक पद पर कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ेंः जूनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
इस शानदार सफलता के लिए बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल (Bareca General Manager Anjali Goel) और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस खबर के आते ही संपूर्ण बरेका में हर्ष उल्लास का माहौल छा गया. खेल प्रेमी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इसकी जानकारी बनारस इंजन रेल कारखाने के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप