वाराणसी: कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है. इसीको देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी(hindu yuva vahini) की वाराणसी इकाई ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 49वें जन्मदिवस पर शनिवार को वृहद स्तर पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर(blood donation camp) का आयोजन किया है. इतना ही नहीं इस दौरान रुद्राभिषेक और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है. हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
![हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-4-cm-brithday-photo-up10036_04062021195456_0406f_1622816696_309.jpg)
दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
हिन्दू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिशन (indian medical association) के सभागार में दो दिवसीय रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारंभ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन करेंगी.
300 लोगों से रक्तदान कराने का लक्ष्य
दरअसल, कोरोना संक्रमण (corona) के चलते स्वैच्छिक रक्तदान में काफी कमी आई है. इसके चलते अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी है. आपदा के इस समय में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को रक्त पहुंचाना ही मुख्य मकसद है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया था. इस साल भी अब तक 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा 300 लोगों से रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी की अपील है कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे और रक्तदान कर अपना सहयोग करें, ताकि इस आपात स्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व शनिवार सुबह मैदागिन के गोरखनाथ मठ स्थित प्रांगण में रुद्राभिषेक किया जाएगा.
एक माह तक चलेगा वृक्षारोपण अभियान
महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी है, इसलिए हिन्दू युवा वाहिनी(hindu yuva vahini) वाराणसी महानगर इकाई द्वारा 5 जून से एक माह तक वृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव चाहें तो ज्योतिष विद्या में नव प्रवेशी छात्र से कर लें शास्त्रार्थ-ज्योतिष विभाग BHU
सीएम ने दी विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.आइए, आज के अवसर पर हम सभी अपने वातावरण को स्वच्छ रखने, वृक्षों एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु संकल्पित हों'
कौन-कौन रहा मौजूद
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश जायसवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, महानगर मंत्री बाबू यादव, अश्वनी गुप्ता, विनय चौरसिया, रूद्र प्रताप पाण्डेय, विकास अग्रहरि, उमेश सिंह, त्रिलोकी राम शास्त्री आदि मौजूद रहे.