वाराणसी : लंका थाना अंतर्गत नुवाव गांव के नारायणपुर चौराहे के पास बने ओवरब्रिज पर देर रात 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव अज्ञात वाहन से इस तरह कुचला गया था कि शरीर के कुछ हिस्से को कपड़े में बांधकर पुलिस को ले जाना पड़ा. जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक का नाम ओमप्रकाश पाल उम्र 50 वर्ष है. जिले के चोलापुर का रहने वाला है. वह पेशे से ट्रक चालक है.
पुलिस को आशंका है कि ओमप्रकाश की मौत ट्रक लूटने की योजना लुटेरों को सटीक जानकारी थी. यह ट्रक काजू से भरा हुआ है जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपया है. लुटेरों द्वारा ट्रक रोककर लिफ्ट मांगा गया होगा या जब ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए रुका तो उसकी हत्या कर बॉडी फेंक दी गई होगी.
यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी के लिए नहीं थे पैसे तो लूट लिया राहगीर का मोबाइल..आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
परिजनों की मानें तो मृतक ओम प्रकाश पाल वाराणसी चोलापुर का रहने वाला है. अनिल जयसवाल का ट्रक चलाता है. आज से 2 दिन पहले आंध्र प्रदेश के प्लासा से 14 टन काजू अपने ट्रक पर लादकर गोरखपुर जाने के लिए निकला था.
रास्ते में इस तरह की घटना घट गई. परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद कई बार ट्रक मालिक को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीसीपी काशी डीसीपी एसीपी भेलूपुर और लंका पुलिस पहुंची है.
हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. सबसे पहले घटना को देखते हुए टोल प्लाजा से लेकर नारायणपुर और आगे बाईपास हाईवे के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ट्रक भदोही जिले के चौरी थाना में पकड़ा गया है.
ईटीवी भारत से ऑनलाइन बातचीत में थाना अध्यक्ष लंका वेद प्रकाश राय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हर पहलु पर जांच की जा रही है. घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जो भी दोषी होगा, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.