ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही, शहर में फैल सकता है संक्रमण

वाराणसी में रोजाना सैकड़ों विदेशी सैलानी काशी दर्शन के लिए आते हैं. ऐसी स्थिति में यहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है और इस खतरे के बीच एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. नियमों के मुताबिक, एयरपोर्ट पर जिन सामानों का उपयोग विदेशी यात्रियों द्वारा किया जाता है उनको सैनेटाइज किया जाना आवश्यक है, लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रालियों को सही तरीके से सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है.

वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं धुलवाई जा रही ट्राली.
वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं धुलवाई जा रही ट्राली.
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:24 PM IST

वाराणसी: देश के सभी हवाई अड्डों पर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. यहां अधिकारियों की उदासीनता के चलते यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्राली को सही तरीके से सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक से जब इस बारे में फोन पर बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रालियों की धुलाई सही तरीके से नहीं हो रही है.

वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं धुलवाई जा रही ट्राली.

वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू यात्री अपने सामान को बाहर लाने के लिए ट्राली का इस्तेमाल करते हैं. यात्री पार्किंग में ट्राली को छोड़ देते हैं. उसके बाद ट्राली को ले जाने का काम पोर्टरों का होता है.

एयरपोर्ट पर ट्राली की देखरेख करने वाले मुकेश कुमार कश्यप नामक कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन ट्राली नहीं धुलाई जाती है. एक महीने पहले ट्राली धुलाई गई थी. वहीं इस बारे में पोर्टरों से बात किया गया तो उन लोगों ने बताया कि ट्राली की सफाई नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: जानिए कोरोना वायरस के बारे में क्या कहते हैं सितारे, कब मिलेगी इससे देश को मुक्ति

कोरोना को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एयरपोर्ट पर जिन स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आवागमन होता है और वह जिन सामानों का उपयोग करते हैं उनको एल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर से धुलवाया जाना आवश्यक है. अब ऐसे में ट्राली को ना धुलवाया जाना बड़ा सवाल खड़ा करता है.

वाराणसी: देश के सभी हवाई अड्डों पर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. यहां अधिकारियों की उदासीनता के चलते यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्राली को सही तरीके से सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक से जब इस बारे में फोन पर बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रालियों की धुलाई सही तरीके से नहीं हो रही है.

वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं धुलवाई जा रही ट्राली.

वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू यात्री अपने सामान को बाहर लाने के लिए ट्राली का इस्तेमाल करते हैं. यात्री पार्किंग में ट्राली को छोड़ देते हैं. उसके बाद ट्राली को ले जाने का काम पोर्टरों का होता है.

एयरपोर्ट पर ट्राली की देखरेख करने वाले मुकेश कुमार कश्यप नामक कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन ट्राली नहीं धुलाई जाती है. एक महीने पहले ट्राली धुलाई गई थी. वहीं इस बारे में पोर्टरों से बात किया गया तो उन लोगों ने बताया कि ट्राली की सफाई नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: जानिए कोरोना वायरस के बारे में क्या कहते हैं सितारे, कब मिलेगी इससे देश को मुक्ति

कोरोना को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एयरपोर्ट पर जिन स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आवागमन होता है और वह जिन सामानों का उपयोग करते हैं उनको एल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर से धुलवाया जाना आवश्यक है. अब ऐसे में ट्राली को ना धुलवाया जाना बड़ा सवाल खड़ा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.