वाराणसीः सोशल मीडिया पर वाराणसी का जाम एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार जाम में फंसी एक ट्रेन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जाम में फंसी ट्रेन का लोको पयालट लगातार हार्न बजाता नजर आ रहा है. वहीं, वाहनों का क्रॉसिंग से निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. न तो क्रॉसिंग बंद हो पा रही है और न ट्रेन को निकलने के लिए रूट क्लियर मिल पा रहा है. यह वीडियो देखकर लोग खासे हैरत में हैं. साथ ही शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चिंता जता रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ट्रेन ट्रैफिक के बीच में फंसी हुई है और रेलवे ट्रैक को खाली करवाने में ट्रैफिक पुलिस वालों के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, जाम की वजह से परेशान ट्रेन का लोको पायलट लगातार ट्रेन का हॉर्न बजा रहा है लेकिन वाहन हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह ट्रैफिक पुलिस भी जाम के सामने असहाय है. अभी तक वाहनों के जाम में फंसने के वीडियो सामने आते थे लेकिन अब ट्रेन के जाम में फंसने का वीडियो सामने आया है. इसे लेकर लोग हैरत जता रहे हैं. मांग की जा रही है कि शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर जल्द ही यदि ठोस कदम न उठाए गए तो आगे स्थिति इससे भी बदतर हो सकती है.
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट
इस वीडियो पर तरह-तरह के लोग कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कमेंट किया कि ऐसा केवल भारत में हो सकता है तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बनारस के ट्रैफिक को लेकर के अपनी चिंता जताई हैं.