वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी 23 दिसंबर को दौरे पर हैं. यहां वह 2095 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. NH-56 हरहुआ से लेकर करखियाव बॉर्डर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने लोगों से डायवर्जन का पालन करने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल जनपद वाराणसी ग्रामीण से जनपद जौनपुर आने वाले मार्ग के पास स्थित है, जिसके दृष्टिगत जनपद जौनपुर से वाराणसी ग्रामीण को आने -जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि रूट का डायवर्जन 23 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद जौनपुर से वाराणसी आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जौनपुर से थाना गद्दी से थाना सिन्धौरा, चौकी मुर्दहा से वाराणसी आएंगे.
जनपद वाराणसी से जौनपुर जाने वाले समस्त वाहन बाबतपुर चौराहा चौकी बाबतपुर से बसनी बाजार, बरही नेवादा होते हुए जनपद जौनपुर जाएंगे. वहीं जंसा से रामेश्वर, हरहुआं से रामेश्वर पांचों शिवाला, हथिवार से थाना बड़ागांव होते हुए बसनी बजारा, बरही नेवादा से बड़े एवं भारी वाहनों का कार्यकम अवधि तक उपरोक्त रास्तों पर वाराणसी में प्रवेश निषेध रहेगा.