वाराणसी: सोमवार को जनपद में प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निकाय से संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं आयोजित बैठक में पानी की समस्या पर जलकल विभाग के जीएम से जवाब भी मांगा गया. हालांकि इस दौरान बैठक से जीएम नदारद रहे, जिस पर नगर विकास मंत्री का पारा चढ़ गया.
पानी की समस्या को लेकर बैठक
- शहर में पानी की कमी को लेकर समीक्षा बैठक हुई.
- बैठक में जलकल विभाग के जीएम की अनुपस्थिति पर नगर विकास मंत्री का पारा चढ़ गया.
- दरअसल जल निगम के 32 ओवरहेड टैंक शत-प्रतिशत पानी की सप्लाई नहीं दे रहे हैं, जो कि चिंताजनक है.
पीने के पानी की समस्या को लेकर सभी अधिकारियों को सचेत कर दिया गया. यह साफ किया गया है कि पीने के पानी की किल्लत किसी भी हाल में शहर में नहीं होनी चाहिए. गंगा में पानी की कमी को लेकर ऊपर से पानी छोड़े जाने को लेकर भी निर्देशित किया जा चुका है.
सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश