ETV Bharat / state

पार्टी के लिए घर बुलाकर दो दोस्तों ने की युवक की हत्या - crime in varanasi

यूपी के वाराणसी जिले में दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को नदी से बरामद कर लिया है.

मृतक प्रदीप की तस्वीर.
मृतक प्रदीप की तस्वीर.
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:15 PM IST

वाराणसीः जिले में दो दोस्तों द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोस्तों ने पार्टी करने के लिए भेलूपुर थाना अंतर्गत रहने वाले प्रदीप कुमार को अपने घर बुलाया था. इसके बाद प्रदीप की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था. प्रदीप 10 मई से घर से लापता था, जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने भेलूपुर थाने में की थी. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि मृतक प्रदीप (29) विवाह समारोह में स्टेज डेकोरेशन का कार्य करता था. जब से प्रदीप की मौत का पता चला है, तब से मां और पत्नी बेशुद्ध है.

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कलावती देवी ने थाना भेलूपुर पुलिस को 11 मई को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें यह बताया था कि उनका बेटा 10 मई से लापता है, उसे उसका दोस्त राहुल पटेल बुलाकर घर से ले गया था. इस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस ने राहुल और उत्कर्ष पात्रा निासी खोजवा क्षेत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रदीप की हत्या करने स्वीकार की है. एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का शव नदी से बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें-व्यापारी की लूट के बाद गोली मारकर हत्या

गंगा नदी में फेंका शव
एडीसीपी ने बताया कि मृतक और अभियुक्त आपस में पुराने मित्र थे. कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के कारण हत्या की योजना बनाई गई थी. अभियुक्त राहुल पार्टी देने का लालच देकर मृतक को घर से बुलाकर ले गया था. तीनों पहले से परिचित थे एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र थे ऐसे में पार्टी देने के बहाने प्रदीप को शराब पिलाया और फिर हत्या कर शव गंगा नदी में फेंक दिया.

वाराणसीः जिले में दो दोस्तों द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोस्तों ने पार्टी करने के लिए भेलूपुर थाना अंतर्गत रहने वाले प्रदीप कुमार को अपने घर बुलाया था. इसके बाद प्रदीप की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था. प्रदीप 10 मई से घर से लापता था, जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने भेलूपुर थाने में की थी. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि मृतक प्रदीप (29) विवाह समारोह में स्टेज डेकोरेशन का कार्य करता था. जब से प्रदीप की मौत का पता चला है, तब से मां और पत्नी बेशुद्ध है.

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कलावती देवी ने थाना भेलूपुर पुलिस को 11 मई को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें यह बताया था कि उनका बेटा 10 मई से लापता है, उसे उसका दोस्त राहुल पटेल बुलाकर घर से ले गया था. इस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस ने राहुल और उत्कर्ष पात्रा निासी खोजवा क्षेत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रदीप की हत्या करने स्वीकार की है. एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का शव नदी से बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें-व्यापारी की लूट के बाद गोली मारकर हत्या

गंगा नदी में फेंका शव
एडीसीपी ने बताया कि मृतक और अभियुक्त आपस में पुराने मित्र थे. कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के कारण हत्या की योजना बनाई गई थी. अभियुक्त राहुल पार्टी देने का लालच देकर मृतक को घर से बुलाकर ले गया था. तीनों पहले से परिचित थे एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र थे ऐसे में पार्टी देने के बहाने प्रदीप को शराब पिलाया और फिर हत्या कर शव गंगा नदी में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.