वाराणसी: यदि आप बनारस घूमने का प्लान बना रहे हैं और इस प्लान में अलग-अलग ऐतिहासिक स्थल धार्मिक स्थल पर जाने के लिए वहां के टिकट की प्री बुकिंग कर रहे हैं या फिर टिकट बुक करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो अब आपको इन सब झंझटों में पड़ने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. जिसके तहत अब टूरिस्ट एक पास (Tourists pass in varanasi) के जरिए सुगम काशी दर्शन कर सकता है.
दरअसल, वाराणसी में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए सरकार एक टूरिस्ट एक पास पहल की शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत अब पर्यटकों का पैसा और समय दोनों बचेगा. जी हां, काशी आने वाले यात्री अब एक पास के जरिए आसानी से भव्य काशी यहां की भव्यता व ऐतिहासिकता को निहार सकेंगे.
वर्चुअल कार्ड से जोड़े जाएंगे काशी के प्रसिद्ध स्थल
क्यूआर कोड पर आधारित वर्चुअल कार्ड को लेकर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव बताते हैं कि काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन,आरती, सारनाथ के लाइट एवं साउंड शो, क्रूज में जल विहार,पार्किंग, बैटरी से संचालित एसी बस, रोपवे, म्यूजियम के साथ सभी धार्मिक स्थल और धरोहरों को जोड़ने के लिए एक पास का प्लान बनाया जा रहा है. यह पास किसी भी धरोहर के एक टिकट से भी सस्ता होगा, यह पर्यटकों के लिए काफी लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि हालत के जिम्मेदार है स्मार्ट सिटी को दी गई है.
अब लंबी कतारों में लगने की झंझट होगी समाप्त
उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड पर आधारित वर्चुअल डिजिटल कार्ड के लिए टूरिस्ट को इसे रिचार्ज कराना होगा. वह रिचार्ज करा करके कहीं पर भी जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्ड से अब टिकट खरीदने के लिए पर्यटकों को बार-बार नहीं लंबी कतारों में लगना पड़ेगा. ना ही उन्हें किसी अन्य तरीके के भ्रम का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में होने वाली हर गंगा आरती का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, सरकारी आदेश के बाद उठने लगे विरोध के स्वर