ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण का इतिहास जानेंगे पर्यटक, फोटो गैलरी से मिलेगी पुरातन से लेकर नए कलेवर तक की जानकारी - काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण इतिहास

काशी विश्वनाथ दर्शन(Kashi Vishwanath Darshan) करने आने वाले श्रद्धालु अब फोटो गैलरी के माध्यम से मंदिर के भव्य निर्माण और इतिहास(History of Kashi Vishwanath Temple through photo gallery) के बारे में जान सकेंगे. इसके लिए गंगा द्वार के पास एक फोटो गैलरी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

काशी विश्वनाथ फोटो गैलरी
काशी विश्वनाथ फोटो गैलरी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:47 PM IST

विश्वनाथ धाम में के भव्य निर्माण का इतिहास जानेंगे पर्यटक

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ के धाम का भव्य स्वरूप अब पूरी तरह से दिखने लगा है. 2018 में जब इस धाम के निर्माण की शुरुआत हुई थी तो किसी को यह उम्मीद भी नहीं थी कि किस तरह से बाबा विश्वनाथ का धाम भव्यता के साथ लोगों के सामने आएगा. विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण के बाद यहां भक्तों की संख्या में 10 गुना से ज्यादा वृद्धि हो गई है. पहले जहां हर महीने 10000 से 12000 की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते थे. वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर लाखों में पहुंच चुका है.

काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी

यही वजह है कि विश्वनाथ धाम में भक्तों के लिए सुविधाओं की बढ़ोतरी करने का काम किया जा रहा है. अब विश्वनाथ धाम में एक ऐसी गैलरी की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. जहां विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप के निर्माण की पूरी कहानी बताई जाएगी. यह फोटो गैलरी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 1 के पास गंगा द्वार के नजदीक बनाई जा रही है. जिससे आने वाले भक्त विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कहानी जान सकेंगे.

विश्वनाथ धाम निर्माण इतिहास की गैलरी
विश्वनाथ धाम निर्माण इतिहास की गैलरी

दरअसल, विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान ही इस गैलरी की रूपरेखा तैयार की गई थी. तत्कालीन कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी यह बताया था कि किस तरह से एक ऐसी गैलरी तैयार की जाएगी, जहां पर लोगों को विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कहानी बताने का काम फोटो और वीडियो के जरिए किया जाएगा. इस गैलरी के निर्माण का उद्देश्य भी यही है बड़ी-बड़ी तस्वीरों और वीडियो वॉल के साथ यहां आने वाले लोगों को विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कहानी बताई जाए.

गैलरी में लगा काशी विश्वनाथ मंदिर का ड्रोन शॉट
गैलरी में लगा काशी विश्वनाथ मंदिर का ड्रोन शॉट
जिसमें ऑडियो वीडियो के जरिए और विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को 2018 में विश्वनाथ मंदिर के उसे स्वरूप से रूबरू करवाया जाएगा, जो पहले सकरी और पतली गलियों में हुआ करता था. किस तरह से लोग गलियों से होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचते थे और फिर प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई. एक-एक करके 350 से ज्यादा मकानों की खरीद फरोख्त कई मकानों को दान में लेकर विश्वनाथ धाम में जोड़ना और मकान को गिरकर समतल जमीन करते हुए गंगा के रास्ते विश्वनाथ धाम का एक ऐसा रूप तैयार करना जो अब अद्भुत और अलौकिक एहसास देता है.
काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण इतिहास गैलरी
काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण इतिहास गैलरी

इन सारी चीजों को इस गैलरी के जरिए प्रेजेंट करने का काम किया जाएगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि विश्वनाथ धाम में आ रहे चढ़ावे और भक्तों की बढ़ रही संख्या के उन्हें नई-नई सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. फोटो गैलरी से लेकर अन्य कई तरह की सुविधा दी जाएगी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें विश्वनाथ धाम में एक अद्भुत और अलौकिक एहसास भी हो सके. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यह सब प्लान तैयार किया गया है. वहीं यहां आने वाले कुछ भक्तों का कहना है कि विश्वनाथ धाम का एक बदला स्वरूप अब अद्भुत एहसास कराता है.

इस तरह की गैलरी बनने से और भी अच्छी बात होगी कम से कम भक्त यह जान सकेंगे की धाम के निर्माण में कितनी कठिनाइयों हुई थी और महज 3 साल के कार्यकाल में यह धाम बनाकर कैसे तैयार हुआ इस पूरे गैलरी में 2018 निर्माण से पहले 2018 निर्माण के दौरान और 2021 निर्माण पूर्ण होने के दौरान की तस्वीरों को लगाया जा रहा है. इसके अलावा एक अलग गैलरी भी तैयार हो रही है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के विश्वनाथ धाम में आने से लेकर उनके तरह-तरह के तस्वीरों का संग्रह भी गैलरी में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानिए कितना होगा किराया

यह भी पढ़ें: वाराणसी जंक्शन को 30 साल बाद नया रूप मिला, दो नए प्लेटफॉर्म और 3 फुटओवर ब्रिज बनाए गये

विश्वनाथ धाम में के भव्य निर्माण का इतिहास जानेंगे पर्यटक

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ के धाम का भव्य स्वरूप अब पूरी तरह से दिखने लगा है. 2018 में जब इस धाम के निर्माण की शुरुआत हुई थी तो किसी को यह उम्मीद भी नहीं थी कि किस तरह से बाबा विश्वनाथ का धाम भव्यता के साथ लोगों के सामने आएगा. विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण के बाद यहां भक्तों की संख्या में 10 गुना से ज्यादा वृद्धि हो गई है. पहले जहां हर महीने 10000 से 12000 की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते थे. वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर लाखों में पहुंच चुका है.

काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी

यही वजह है कि विश्वनाथ धाम में भक्तों के लिए सुविधाओं की बढ़ोतरी करने का काम किया जा रहा है. अब विश्वनाथ धाम में एक ऐसी गैलरी की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. जहां विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप के निर्माण की पूरी कहानी बताई जाएगी. यह फोटो गैलरी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 1 के पास गंगा द्वार के नजदीक बनाई जा रही है. जिससे आने वाले भक्त विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कहानी जान सकेंगे.

विश्वनाथ धाम निर्माण इतिहास की गैलरी
विश्वनाथ धाम निर्माण इतिहास की गैलरी

दरअसल, विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान ही इस गैलरी की रूपरेखा तैयार की गई थी. तत्कालीन कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी यह बताया था कि किस तरह से एक ऐसी गैलरी तैयार की जाएगी, जहां पर लोगों को विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कहानी बताने का काम फोटो और वीडियो के जरिए किया जाएगा. इस गैलरी के निर्माण का उद्देश्य भी यही है बड़ी-बड़ी तस्वीरों और वीडियो वॉल के साथ यहां आने वाले लोगों को विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कहानी बताई जाए.

गैलरी में लगा काशी विश्वनाथ मंदिर का ड्रोन शॉट
गैलरी में लगा काशी विश्वनाथ मंदिर का ड्रोन शॉट
जिसमें ऑडियो वीडियो के जरिए और विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को 2018 में विश्वनाथ मंदिर के उसे स्वरूप से रूबरू करवाया जाएगा, जो पहले सकरी और पतली गलियों में हुआ करता था. किस तरह से लोग गलियों से होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचते थे और फिर प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई. एक-एक करके 350 से ज्यादा मकानों की खरीद फरोख्त कई मकानों को दान में लेकर विश्वनाथ धाम में जोड़ना और मकान को गिरकर समतल जमीन करते हुए गंगा के रास्ते विश्वनाथ धाम का एक ऐसा रूप तैयार करना जो अब अद्भुत और अलौकिक एहसास देता है.
काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण इतिहास गैलरी
काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण इतिहास गैलरी

इन सारी चीजों को इस गैलरी के जरिए प्रेजेंट करने का काम किया जाएगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि विश्वनाथ धाम में आ रहे चढ़ावे और भक्तों की बढ़ रही संख्या के उन्हें नई-नई सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. फोटो गैलरी से लेकर अन्य कई तरह की सुविधा दी जाएगी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें विश्वनाथ धाम में एक अद्भुत और अलौकिक एहसास भी हो सके. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यह सब प्लान तैयार किया गया है. वहीं यहां आने वाले कुछ भक्तों का कहना है कि विश्वनाथ धाम का एक बदला स्वरूप अब अद्भुत एहसास कराता है.

इस तरह की गैलरी बनने से और भी अच्छी बात होगी कम से कम भक्त यह जान सकेंगे की धाम के निर्माण में कितनी कठिनाइयों हुई थी और महज 3 साल के कार्यकाल में यह धाम बनाकर कैसे तैयार हुआ इस पूरे गैलरी में 2018 निर्माण से पहले 2018 निर्माण के दौरान और 2021 निर्माण पूर्ण होने के दौरान की तस्वीरों को लगाया जा रहा है. इसके अलावा एक अलग गैलरी भी तैयार हो रही है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के विश्वनाथ धाम में आने से लेकर उनके तरह-तरह के तस्वीरों का संग्रह भी गैलरी में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानिए कितना होगा किराया

यह भी पढ़ें: वाराणसी जंक्शन को 30 साल बाद नया रूप मिला, दो नए प्लेटफॉर्म और 3 फुटओवर ब्रिज बनाए गये

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.