वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सैलानियों का आना बदस्तूर जारी है. यहां की संस्कृति सभ्यता के अलग-अलग रंग देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. बनारस आने के बाद उन्हें कई समस्याओं से भी रूबरू होना पड़ता है. इन समस्याओं से निपटने के लिए योगी सरकार ने यात्री पुलिस थाना (टूरिस्ट पुलिस स्टेशन) बनाने का फैसला किया है.
आगरा के बाद वाराणसी में यह दूसरा यात्री पुलिस थाना होने वाला है. पुलिस थाना बनाने के लिए स्थान का भी चयन किया जा चुका है. बीते दिनों, सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में वाराणसी में कई नए थाने बनाने की अनुमति दी गई. इनमें सारनाथ में एक नया यात्री थाना भी बनाया जाएगा.
पढ़ें: वाराणसी: मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर BHU में छात्रों का अनोखा विरोध प्रदर्शन
फिलहाल, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में 25 थाने मौजूद हैं. नए थाने बनने के बाद जाहिर तौर पर इस आंकड़े में इजाफा होगा. इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म वाराणसी अवनीश चंद्र मिश्र का कहना है कि लाखों सैलानियों के साथ होने वाली घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया.
डिप्टी टूरिज्म डायरेक्टर का कहना है कि थाने के अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एक टूरिस्ट चौकी भी बनाए जाने की तैयारी है. यह डिमांड काफी लंबे वक्त से थी और शासन को कई बार इसके लिए पत्र भी लिखा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और वाराणसी को बड़ी सौगात दी. इससे यहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा तो बढ़ेगी, साथ ही उनको काफी मदद भी मिलेगी.