वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा कर्मियों की अराजकता और बदतमीजी सामने आई है. मामला शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव से जुड़ा है. कैथी टोल प्लाजा पर इन्हें काफी देर तक रोके रखने और परिचय देने के बाद भी बदसलूकी की और मनचाहा टोल वसूला. एमएलसी ने इसकी शिकायत की थी. जिस पर चौबेपुर पुलिस ने 18 दिन बाद वसूली के प्रयास और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है.
विधायक की गाड़ी को बैरियर लगाकर रोकाः शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव लखनऊ में डालीबाग के ए ब्लॉक बहुखंडी मंत्री आवास में रहते हैं. 11 अक्टूबर को वाराणसी से अपने पैतृक आवास आजमगढ़ के बिशनपुर जा रहे थे. चौबेपुर टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी पहुंची तो वहां तैनात टोल कर्मियों ने कार के आगे बैरियर लगा दिया. चालक ने परिचय देते हुए बताया कि गाड़ी में विधायक मौजूद हैं. विधायक की तरफ से अपना परिचय देने के साथ ही सचिवालय के पास का हवाला भी दिया गया.
टोल कर्मचारियों ने विधायक से की बदसलूकीः इसके बाद भी कर्मचारी नहीं माने और बैरियर लगाकर बदसलूकी पर उतारू हो गए. इसके बाद विधायक ने चौबेपुर पुलिस को सूचना दी. इस दौरान रात 1:00 बजे तक कर्मचारी लगातार विधायक को परेशान करते रहे. इसके बाद एमएलसी ने तारीख देकर टोल कर्मियों पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए टोल टैक्स के नाम पर जानलेवा हमला करने सहित कई अन्य मामले में आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.
मामले की कराई गई फोटोग्राफीः विधायक की ओर से मामले की फोटोग्राफर वीडियो भी बनवाया गया है. जिसे तहरीर के साथ पुलिस को सौंपा गया. पुलिस मामले की जांच के 18 दिन बाद केस दर्ज किया है. एमएलसी ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज और टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार मिले फुटेज के मुताबिक कार्रवाई की बात कह रही है.