वाराणसी: 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र आज सकते हैं. इस दौरान वह संसदीय क्षेत्र के लोगों को 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें वाराणसी के अलावा चंदौली जिले के लिए भी कुछ योजनाएं शामिल हैं. इसको लेकर पड़ाव में तैयारियां की जा रही हैं. वहीं पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अब तक सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
इसके पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे पड़ाव पहुंचेंगे, जहां निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल और तैयार कराए जा रहे पार्क का निरीक्षण करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
निर्माणाधीन पार्क का स्थलीय निरीक्षण
सीएम योगी के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री 3:00 बजे दोपहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर तैयार कराए जा रहे पार्क पड़ाव पर पहुंचेंगे. यहां पर सीएम योगी अब तक की सबसे ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और निर्माणाधीन पार्क का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. लगभग 3:30 बजे यहां से सीधे मुख्यमंत्री वाराणसी पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें-श्रीलंका पीएम के दौरे से सारनाथ नहीं घूम पाए बच्चे, बोले- मेहमान का स्वागत जरूरी
योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा
वाराणसी पुलिस लाइन पर सीएम योगी को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद वह सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह जिले की उन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिनका लोकार्पण-शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी को 16 फरवरी को करना है. यहां पर इन तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब 7:00 बजे स्थलीय निरीक्षण के लिए शहर में भी निकल सकते हैं, जिसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे और कल सुबह लगभग 9:00 बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.