ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा टाटा मेमोरियल सेंटर - वाराणसी कोरोना के मामले

वाराणसी में टाटा मेमोरियल सेंटर देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रहा है. ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए टीएमसी से भारत सहित दूसरे देशों के दानदाताओं संपर्क कर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:53 PM IST

वाराणसी: कैंसर मरीजों को इलाज देने के साथ ही टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रहा है. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए सीमित संसाधनों की चुनौती को देखते हुए टीएमसी के निदेशक डॉ. आरए बडवे के नेतृत्व में टीम लोगों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़ें: डेढ़ साल से सजा काट रहा 'मिठ्ठू हाथी', अब 'गणेश' बने हैं सहारा


92 ऑक्सीजन कंसट्रेटर जिला प्रशासन को कराए गए उपलब्ध

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए टीएमसी की ओर से भारत सहित दूसरे देशों के दानदाताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार उनसे मेडिकल सहायता लेकर देश के अलग-अगल हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है. हाल ही में अमेरिका से कई दानदाताओं ने टीएमसी को 3800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही दूसरे मेडिकल उपकरण भेजे हैं. टीएमसी मुंबई से वाराणसी पहुंचे 92 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान द्वारा आज शुक्रवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल को सौंपे गए. जल्द ही जिला प्रशासन को 58 और कोसेंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे.


पूर्वांचल के कोरोना मरीजों के उपचार में होगा सहायक

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल वाराणसी मंडल के चन्दौली, जौनपुर एवं गाजीपुर के कोरोना मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक केंद्रों पर कोरोना मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन देन के लिए किया जाएगा, जिससे उनकी स्थिति में समय रहते सुधार हो सके.


महामारी से जंग जीतने में हम हैं साथ

सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी के उपनिदेशक और होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के प्रभारी डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने देखा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अतिआवश्यक दवाइयों, आईसीयू बेड्स और ऑक्सीजन की समय पर उपलब्धता न होने से उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसे में हमने निर्णय लिया कि हम अमेरिका में रहने वाले भारतीय दानदाताओं से मदद लें. इस कार्य में अमेरिका में नव्या कैंसर पेशेंट के ऑनलाइन ओपिनियन की सुविधा प्रदान करने वाली इकाई के संस्थापक डॉ. नरेश रामरंजन और गीतिका श्रीवास्तव ने दानदाताओं से मेडिकल इक्विपमेंट इक्कठा कर भारत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इन इक्यूपमेंट को अब देश के कोने-कोने में पहुंचाया जा रहा है.


ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी माधो सिंह, होमी भाभा कैंसर अस्पताल के उप-निदेशक डॉ. बी. के. मिश्रा, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश आनंद और अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय उपस्थित रहें.

वाराणसी: कैंसर मरीजों को इलाज देने के साथ ही टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रहा है. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए सीमित संसाधनों की चुनौती को देखते हुए टीएमसी के निदेशक डॉ. आरए बडवे के नेतृत्व में टीम लोगों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़ें: डेढ़ साल से सजा काट रहा 'मिठ्ठू हाथी', अब 'गणेश' बने हैं सहारा


92 ऑक्सीजन कंसट्रेटर जिला प्रशासन को कराए गए उपलब्ध

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए टीएमसी की ओर से भारत सहित दूसरे देशों के दानदाताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार उनसे मेडिकल सहायता लेकर देश के अलग-अगल हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है. हाल ही में अमेरिका से कई दानदाताओं ने टीएमसी को 3800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही दूसरे मेडिकल उपकरण भेजे हैं. टीएमसी मुंबई से वाराणसी पहुंचे 92 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान द्वारा आज शुक्रवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल को सौंपे गए. जल्द ही जिला प्रशासन को 58 और कोसेंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे.


पूर्वांचल के कोरोना मरीजों के उपचार में होगा सहायक

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल वाराणसी मंडल के चन्दौली, जौनपुर एवं गाजीपुर के कोरोना मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक केंद्रों पर कोरोना मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन देन के लिए किया जाएगा, जिससे उनकी स्थिति में समय रहते सुधार हो सके.


महामारी से जंग जीतने में हम हैं साथ

सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी के उपनिदेशक और होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के प्रभारी डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने देखा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अतिआवश्यक दवाइयों, आईसीयू बेड्स और ऑक्सीजन की समय पर उपलब्धता न होने से उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसे में हमने निर्णय लिया कि हम अमेरिका में रहने वाले भारतीय दानदाताओं से मदद लें. इस कार्य में अमेरिका में नव्या कैंसर पेशेंट के ऑनलाइन ओपिनियन की सुविधा प्रदान करने वाली इकाई के संस्थापक डॉ. नरेश रामरंजन और गीतिका श्रीवास्तव ने दानदाताओं से मेडिकल इक्विपमेंट इक्कठा कर भारत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इन इक्यूपमेंट को अब देश के कोने-कोने में पहुंचाया जा रहा है.


ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी माधो सिंह, होमी भाभा कैंसर अस्पताल के उप-निदेशक डॉ. बी. के. मिश्रा, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र के सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश आनंद और अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.