ETV Bharat / state

वाराणसी में दिवाली पर अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत - died on Diwali in Varanasi

वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. चौबेपुर थाना क्षेत्र में नदी में डूबकर, रोहनिया थाना क्षेत्र (Rohaniya Police Station Area) में ट्रेन से कटकर और चोलापुर थाना क्षेत्र में बाइक से टकराकर मौत हुई है.

ट्रेन और बाइक से दुर्घटना समेत तीन लोगों की मौत
ट्रेन और बाइक से दुर्घटना समेत तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:08 PM IST

वाराणसी : दिवाली के शुभ अवसर पर जहां पूरा देश में उत्साह है. वहीं, वाराणसी में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों स्थानों पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित मार्कंडेय महादेव में सोमवार को गरथौली गांव निवासी नंदलाल प्रजापति का बेटा आशीष प्रजापति उर्फ अंशू (18) अपने दोस्तों के साथ जलाभिषेक करने गया था. जहां गंगा नदी में पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. डूबने के दौरान दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाकर खोजबीन शुरू की. कई घंटों की खोजबीन के बाद अंशू का शव बरामद हुआ. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अंशू चौबेपुर स्थित श्री सुभाष इंटर कालेज चौबेपुर (Shree Subhash Inter College Chaubepur) का 12वीं का छात्र था. उसके पिता मुंबई में ड्राइवर हैं. अंशू तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. अंशू की मौत के बाद उसकी मां सावित्री देवी की हालत खराब हो गई है.


वहीं दूसरा मामला रोहनिया थाना क्षेत्र (Rohaniya Police Station Area) का है. करनाडाड़ी निवासी सुदामा पटेल (56) बकरी चराने के लिए सुबह घर से निकला था. वह घमहापुर में रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था. उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट मे आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी और बेटे विनोद व संतोष का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, सुदामा की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

जबकि तीसरा मामला चोलापुर थाना क्षेत्र 9Cholapur Police Station Area) का है. आयर बाजार स्थित नहर पर रविवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें गहनी निवासी अवनीश कुमार (32) गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को अवनीश की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पेंटर का काम करने वाला अवनीश दो बच्चों का पिता था. चोलापुर थाने की पुलिस ने हादसे के संबंध में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- ट्रेन से गिरकर सब इंस्पेक्टर की मौत, रेलवे क्रासिंग पर मिला शव

वाराणसी : दिवाली के शुभ अवसर पर जहां पूरा देश में उत्साह है. वहीं, वाराणसी में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों स्थानों पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित मार्कंडेय महादेव में सोमवार को गरथौली गांव निवासी नंदलाल प्रजापति का बेटा आशीष प्रजापति उर्फ अंशू (18) अपने दोस्तों के साथ जलाभिषेक करने गया था. जहां गंगा नदी में पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. डूबने के दौरान दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाकर खोजबीन शुरू की. कई घंटों की खोजबीन के बाद अंशू का शव बरामद हुआ. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अंशू चौबेपुर स्थित श्री सुभाष इंटर कालेज चौबेपुर (Shree Subhash Inter College Chaubepur) का 12वीं का छात्र था. उसके पिता मुंबई में ड्राइवर हैं. अंशू तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. अंशू की मौत के बाद उसकी मां सावित्री देवी की हालत खराब हो गई है.


वहीं दूसरा मामला रोहनिया थाना क्षेत्र (Rohaniya Police Station Area) का है. करनाडाड़ी निवासी सुदामा पटेल (56) बकरी चराने के लिए सुबह घर से निकला था. वह घमहापुर में रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था. उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट मे आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी और बेटे विनोद व संतोष का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, सुदामा की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

जबकि तीसरा मामला चोलापुर थाना क्षेत्र 9Cholapur Police Station Area) का है. आयर बाजार स्थित नहर पर रविवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें गहनी निवासी अवनीश कुमार (32) गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को अवनीश की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पेंटर का काम करने वाला अवनीश दो बच्चों का पिता था. चोलापुर थाने की पुलिस ने हादसे के संबंध में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- ट्रेन से गिरकर सब इंस्पेक्टर की मौत, रेलवे क्रासिंग पर मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.