ETV Bharat / state

ट्रेन में सीट के नीचे 3 दिन की बच्ची को छोड़ा, सफाई कर्मचारी को बिलखती हुई मिली

वाराणसी के कैन्ट रेलवे स्टेशन पर गुजरात से आई ट्रेन में सीट के नीचे नवजात बच्ची मिली. बच्ची का मेडिकल चेकअप करने के बाद उसे काशी अनाथालय भेज दिया गया.

ट्रेन में सीट के नीचे बिलखती मिली 3 दिन की बच्ची
ट्रेन में सीट के नीचे बिलखती मिली 3 दिन की बच्ची
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 9:26 PM IST

वाराणसी: जनपद के कैन्ट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन की सफाई के दौरान सीट के नीचे एक नवजात बच्ची मिली. नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन की मदद से काशी अनाथालय को सौंप दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि ट्रेन में मिली बच्ची 3 से 4 दिन की है, वह पूरी तरह स्वस्थ्य है.

रेल कर्मियों ने बताया कि गुजरात के केवड़ियां से वाराणसी कैन्ट स्टेशन पर ट्रेन आई थी. ट्रेन से यात्री उतरने के बाद उसे सफाई के लिए वाशिंग लाईन भेज दिया गया. ट्रेन के अंदर साफ-सफाई के दौरान एक कर्मचारी को S-6 बोगी की बर्थ संख्या-28 के नीचे से बच्चे के रोने-बिलखने की आवाज सुनाई दी.

रेलवे कर्मचारी ने जब सीट के नीचे देखा, तो एक कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची पड़ी मिली. रेलवे कर्मचारी ने तुरंत बच्ची मिलने की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी.बच्ची मिलने के बाद रेलवे के अफसरों ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे अनाथालय को सौंप दिया. मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्ची के मिलने के बाद कई तरह के कयाश लगाए जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि किसी ने लोक लाज के भय से बच्ची को सीट के नीचे छोड़ दिया है.

इसे पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में किसानों का सर्वाधिक उत्पीड़न

वाराणसी: जनपद के कैन्ट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन की सफाई के दौरान सीट के नीचे एक नवजात बच्ची मिली. नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन की मदद से काशी अनाथालय को सौंप दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि ट्रेन में मिली बच्ची 3 से 4 दिन की है, वह पूरी तरह स्वस्थ्य है.

रेल कर्मियों ने बताया कि गुजरात के केवड़ियां से वाराणसी कैन्ट स्टेशन पर ट्रेन आई थी. ट्रेन से यात्री उतरने के बाद उसे सफाई के लिए वाशिंग लाईन भेज दिया गया. ट्रेन के अंदर साफ-सफाई के दौरान एक कर्मचारी को S-6 बोगी की बर्थ संख्या-28 के नीचे से बच्चे के रोने-बिलखने की आवाज सुनाई दी.

रेलवे कर्मचारी ने जब सीट के नीचे देखा, तो एक कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची पड़ी मिली. रेलवे कर्मचारी ने तुरंत बच्ची मिलने की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी.बच्ची मिलने के बाद रेलवे के अफसरों ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे अनाथालय को सौंप दिया. मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्ची के मिलने के बाद कई तरह के कयाश लगाए जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि किसी ने लोक लाज के भय से बच्ची को सीट के नीचे छोड़ दिया है.

इसे पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में किसानों का सर्वाधिक उत्पीड़न

Last Updated : Sep 8, 2022, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.