वाराणसी: बाबतपुर स्थित बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की धमकी भरा पत्र एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह लेटर बुधवार की देर रात मिला जो अनजान पते से डाक के जरिए भेजा गया था.
सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह चिट्ठी मिलने के बाद संबंधित सूचना फूलपुर पुलिस को दी गई है. इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस बारे में पिंडरा एसीपी अमित कुमार पांडेय का कहना है कि इस संदर्भ में बुधवार की रात एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक लेटर मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की गई है. जरूरी जांच पड़ताल के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी को अज्ञात नाम से लेटर मिलने के बाद एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की तरफ से फूलपुर थाने में तहरीर दी गई है. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में लेटर बिहार से भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है लेकिन अभी इस संदर्भ में अधिकारी खुलकर कोई बात नहीं कर रहा है. एप्लीकेशन में एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से ड्रोन के जरिए हमले की बात कही गई है.
ये भी पढ़ेंः Hathras Case: हाथरस कांड में कोर्ट ने संदीप को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 3 आरोपी बरी