ETV Bharat / state

इस वर्ष भी परिषदीय स्कूलों के बच्चों की होगी प्रोन्नति - वाराणसी में बीएसए ने दिए निर्देश

कोरोना महामारी के बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान महानिदेशक ने पत्र जारी कर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की 26 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही सभी बच्चों को प्रोन्नत करने का निर्देश भी दिया गया है.

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की होगी प्रोन्नति.
परिषदीय स्कूलों के बच्चों की होगी प्रोन्नति.
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 2:11 AM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी के बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान महानिदेशक ने पत्र जारी कर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की 26 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही सभी बच्चों को प्रोन्नत करने का निर्देश भी दिया गया है. बता दें कि होली के बाद अप्रैल से स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी.

विद्यार्थियों को किया जाएगा प्रोन्नत
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए महानिदेशक की ओर से स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. इन बच्चों को अगले कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा. इसके बाद 1 अप्रैल से परिषदीय विद्यालय भी खोले जाएंगे.

अप्रैल के अंत मे होगा मूल्यांकन
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि प्रोन्नति के बाद अप्रैल के अंतिम माह में कक्षा में दक्षता के आधार पर विद्यार्थियों के पठन-पाठन और साक्ष्य के स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः महिलाओं को मिलेगा रोजगार और बच्चों की शिक्षा का होगा इंतजाम

360 स्कूलों ने नहीं कराया पंजीकरण
बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 360 विद्यालयों ने पंजीकरण नहीं कराया है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है. बता दें कि विद्यालयों को मान्यता के लिए 26 से 30 मार्च तक वेरिफिकेशन कराना होगा. इस दौरान पंजीकरण नहीं कराने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. इस बाबत जिला समन्वयक विमल कुमार केसरी ने बताया कि विद्यालयों की सुविधा के लिए पंजीकरण हेतु दोबारा वेबसाइट खोल दी गई है. इस दौरान विद्यालय में गरीब और आरक्षित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल की 25 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. जो विद्यालय गरीब बच्चों को प्रवेश देने से वंचित रह जाएंगे, उन स्कूलों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा.

वाराणसी: कोरोना महामारी के बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान महानिदेशक ने पत्र जारी कर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की 26 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही सभी बच्चों को प्रोन्नत करने का निर्देश भी दिया गया है. बता दें कि होली के बाद अप्रैल से स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी.

विद्यार्थियों को किया जाएगा प्रोन्नत
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए महानिदेशक की ओर से स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. इन बच्चों को अगले कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा. इसके बाद 1 अप्रैल से परिषदीय विद्यालय भी खोले जाएंगे.

अप्रैल के अंत मे होगा मूल्यांकन
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि प्रोन्नति के बाद अप्रैल के अंतिम माह में कक्षा में दक्षता के आधार पर विद्यार्थियों के पठन-पाठन और साक्ष्य के स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः महिलाओं को मिलेगा रोजगार और बच्चों की शिक्षा का होगा इंतजाम

360 स्कूलों ने नहीं कराया पंजीकरण
बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 360 विद्यालयों ने पंजीकरण नहीं कराया है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है. बता दें कि विद्यालयों को मान्यता के लिए 26 से 30 मार्च तक वेरिफिकेशन कराना होगा. इस दौरान पंजीकरण नहीं कराने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. इस बाबत जिला समन्वयक विमल कुमार केसरी ने बताया कि विद्यालयों की सुविधा के लिए पंजीकरण हेतु दोबारा वेबसाइट खोल दी गई है. इस दौरान विद्यालय में गरीब और आरक्षित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल की 25 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. जो विद्यालय गरीब बच्चों को प्रवेश देने से वंचित रह जाएंगे, उन स्कूलों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.