वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में होली की तैयारियां जोरों पर है. दुकानें सज चुकी है और पूरा बाजार अलग-अलग रंगों के साथ ही नई डिजाइनों की पिचकारियों से भर गया है. वहीं बनारस की होली इस बार खास होने वाली है क्योंकि काशी के लोग इस बार की होली भारतीय सेना को समर्पित कर रहे हैं.
काशी में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक का सुरूर चढ़ा हुआ है. रंगों में सराबोर होने को तैयार बनारस इस साल की होली भारतीय सेना को समर्पित कर रहा है. देश के जवानों को समर्पित इस होली में बाजारों में कुछ ऐसे ही रंग छाए हुए हैं. जिनका सीधा संबंध देश के जवानों से है.
बनारस के बच्चे आजकल सेना से प्रभावित होकर बंदूक और मिसाइल जैसी रंगो की पिचकारी नजर आ रही है. बच्चों का कहना है जैसे सेना के जवान आतंकवादियों को मार गिराते है वैसे हम भी इस पिचकारी से आतंकवादियों को मारेंगे.