वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान गैर जनपदों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का कवायद शुरू की जा चुकी है. प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके जनपदों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी के साथ सरकार ने 1 जून से ट्रेनों के चलाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है.
इससे वह लोग जो अपनी ड्यूटी ज्वाइन करना चाहते हैं या अन्य जगहों पर फंसे हैं, वह रिजर्वेशन के माध्यम से अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकते हैं. वाराणसी के कैंट स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर पर देखा गया कि अभी टिकट का रिजर्वेशन कम संख्या में हो रहा है. वहीं टिकट को कैंसिल ज्यादा संख्या में कराया जा रहा है.
टिकट कैंसिल कराने आए यात्रियों ने बताया कि वह बेहद खुश हैं. रेलवे की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है. इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. इसके साथ ही साथ उन लोगों के लिए बेहतर है जो लोग फंसे हुए हैं और अपने घर, अपने काम पर लौटना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि टिकट मई का कराया था, जिसको कैंसिल कराने के लिए वह रिजर्वेशन सेंटर पहुंचे थे.