वाराणसी. भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने जन्मदिन पर महाशिवरात्रि के दिन बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका.
इस मौके पर साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी के महिलाओं को टिकट दिए जाने की प्लानिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं को टिकट देना अलग बात है और सम्मान देना अलग बात. साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ वे हैं जो आतंकियों के मुकदमे वापस लेते हैं और दूसरी तरफ वह है जो आतंकियों को ठोकने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें : शिवरात्रि संगीत समारोह में सुर-लय-ताल की बही त्रिवेणी, चहका अंध विद्यालय परिसर
योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह कानून का राज स्थापित किया है, उसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां रात में भी कहीं भी आ-जा सकती हैं. उन्होंने आगे कहा, 'आज बनारस की धरती पर हूं, देख रही हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस को दिव्य और भव्य बना दिया है'.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार विधानसभा चुनाव में 2017 का भी रिकॉर्ड टूटेगा. एक सवाल के जवाब में साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान देना व टिकट वितरण करना दोनों में बहुत अंतर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोनिया और प्रियंका को छोड़कर कोई दूसरा दूसरी महिला नहीं है क्या. यदि महिलाओं से इतनी ही हमदर्दी है तो परिवार से हटकर किसी को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें. परिवार से हटकर किसी भी महिला को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में पेश कर दें. उन्होंने कहा कि कॉग्रेस के लोग हरिनाम का तमगा लगाकर और जनेऊ पहनकर चुनाव के लिए नौटंकी करते हैं. यह कहीं से भी अच्छा नहीं है.