ETV Bharat / state

NRI महिलाओं की कार से चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार - Darshan at Baba Kaal Bhairav ​​Temple

बाबा कालभैरव का दर्शन करने आयी दो NRI महिलाओं की कार का शीशा तोड़कर चोर कार में रखा फोन और पैसा लेकर फरार हो गए. पुलिस ने सूचना के मात्र 6 घण्टे के अंदर ही चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
दो NIRI महिलाओं का सामान चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:33 PM IST

वाराणसी: जिले में बाबा कालभैरव का दर्शन करने आयी दो NIRI महिलाओं का सामान चोरी कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने चोरो के पास से NIRI महिलाओं का आईफोन, एड्रावयड फोन और पर्स में रखा पैसा भी बरामद किया है. पुलिस ने सूचना के मात्र 6 घण्टे के अंदर ही चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अभियुक्तों के नाम संजय उद्धवदास और पालनी कुमार है.पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को बाबतपुर जौनपुर मार्ग हरहुआ स्थित रॉयल कैण्ट क्लब होटल के गेट के बाहर से पकड़ा है.


इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोर मुबंई के रहने वाले है.हम लोग मुबंई से चोरी की मोटर साईकिल के साथ उत्तर प्रदेश वृंदावन घूमने के लिए निकले थे. हम लोगों ने यूपी में प्रवेश करते ही चोरी की मोटर साईकिल का नबंर प्लेट बदल दिया था. ताकि पुलिस हम लोगों को रोक न सके. हम लोग काशी में घूमने के लिए आये थे. हमारे पास का पैसा खत्म हो गया था. हमें पैसे की जरुरत थी. कल यानी 28 जुलाई को मैं अपने दोस्त पालनी कुमार के साथ चोरी की फिराक में शहर में मोटर साईकिल से घूम रहा था. घूमते हुए हम काल भैरव मंदिर के पास पहुंचे. जहां सड़क पर एक कार आकर रुक गयी. कार में बैठे हुए सभी लोग बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिए चले गए. कार का ड्राइवर कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दुकान पर चाय पीने चला गया.

इसे भी पढ़े-कानपुर में छात्रों ने बोला जय श्री राम तो अध्यापक ने जमकर की पिटाई


मौका देखकर हम कार के पास पहुंचे. कार के अंदर रखा मोबाइल फोन, पर्स को कार का शीशा तोड़कर निकाला और मोटर साईकिल से भाग निकले. इसके बाद हम लोग वाराणसी शहर के बाबतपुर जौनपुर मार्ग हरहुआ स्थित रॉयल कैण्ट क्लब होटल में जाकर रुक गये. जब हम रात को बनारसे से भागने के फिराक में निकले, तो बाहर निकलते ही हम लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़े-उन्नाव में चार बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक बरामद

वाराणसी: जिले में बाबा कालभैरव का दर्शन करने आयी दो NIRI महिलाओं का सामान चोरी कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने चोरो के पास से NIRI महिलाओं का आईफोन, एड्रावयड फोन और पर्स में रखा पैसा भी बरामद किया है. पुलिस ने सूचना के मात्र 6 घण्टे के अंदर ही चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अभियुक्तों के नाम संजय उद्धवदास और पालनी कुमार है.पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को बाबतपुर जौनपुर मार्ग हरहुआ स्थित रॉयल कैण्ट क्लब होटल के गेट के बाहर से पकड़ा है.


इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोर मुबंई के रहने वाले है.हम लोग मुबंई से चोरी की मोटर साईकिल के साथ उत्तर प्रदेश वृंदावन घूमने के लिए निकले थे. हम लोगों ने यूपी में प्रवेश करते ही चोरी की मोटर साईकिल का नबंर प्लेट बदल दिया था. ताकि पुलिस हम लोगों को रोक न सके. हम लोग काशी में घूमने के लिए आये थे. हमारे पास का पैसा खत्म हो गया था. हमें पैसे की जरुरत थी. कल यानी 28 जुलाई को मैं अपने दोस्त पालनी कुमार के साथ चोरी की फिराक में शहर में मोटर साईकिल से घूम रहा था. घूमते हुए हम काल भैरव मंदिर के पास पहुंचे. जहां सड़क पर एक कार आकर रुक गयी. कार में बैठे हुए सभी लोग बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिए चले गए. कार का ड्राइवर कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दुकान पर चाय पीने चला गया.

इसे भी पढ़े-कानपुर में छात्रों ने बोला जय श्री राम तो अध्यापक ने जमकर की पिटाई


मौका देखकर हम कार के पास पहुंचे. कार के अंदर रखा मोबाइल फोन, पर्स को कार का शीशा तोड़कर निकाला और मोटर साईकिल से भाग निकले. इसके बाद हम लोग वाराणसी शहर के बाबतपुर जौनपुर मार्ग हरहुआ स्थित रॉयल कैण्ट क्लब होटल में जाकर रुक गये. जब हम रात को बनारसे से भागने के फिराक में निकले, तो बाहर निकलते ही हम लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़े-उन्नाव में चार बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.