वाराणसी: जिले लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 427.600 ग्राम वजन का सोना बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 19,75,512 रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से वाराणसी पहुंचे यात्री से कस्टम विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 557.700 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट से बरामद किया.
बताया जा रहा है कि गोल्ड मेटल पेस्ट को यात्री ने अंडरवियर में छुपाया और चिपकाया था, जो हैंड मेटल डिटेक्टर के माध्यम से पता लगाने से बचने के लिए दो अंडरवियर पहने हुए था. सोने का पेस्ट व्यक्तिगत खोज के दौरान बरामद किया गया.
विदेशी मूल केसर बरामद
उसी उड़ान में एक दूसरे मामले में दुबई से वाराणसी प्लाइट में पैसेंजर के सामान की जांच के दौरान 14 मूल पॉलिथीन बैग (प्रत्येक बैग में रखे 25 ग्राम के 10 पाउच) में रखे 3.5 किलोग्राम वजन वाले विदेशी मूल केसर को बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 2,10,000 रुपया बताया जा रहा है.
अंडरगारमेंट्स में छिपा कर लाया लाखों का सोना, एयरपोर्ट पर अरेस्ट - अंडरगारमेंट्स में छुपा का लाया लाखों का सोना
वाराणसी जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान 557.700 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट बरामद किया है तो दूसरे मामले में 3.5 किलोग्राम वजन वाले विदेशी मूल केसर बरामद किया गया.
वाराणसी: जिले लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने 427.600 ग्राम वजन का सोना बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 19,75,512 रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से वाराणसी पहुंचे यात्री से कस्टम विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 557.700 ग्राम वजन के सोने के पेस्ट से बरामद किया.
बताया जा रहा है कि गोल्ड मेटल पेस्ट को यात्री ने अंडरवियर में छुपाया और चिपकाया था, जो हैंड मेटल डिटेक्टर के माध्यम से पता लगाने से बचने के लिए दो अंडरवियर पहने हुए था. सोने का पेस्ट व्यक्तिगत खोज के दौरान बरामद किया गया.
विदेशी मूल केसर बरामद
उसी उड़ान में एक दूसरे मामले में दुबई से वाराणसी प्लाइट में पैसेंजर के सामान की जांच के दौरान 14 मूल पॉलिथीन बैग (प्रत्येक बैग में रखे 25 ग्राम के 10 पाउच) में रखे 3.5 किलोग्राम वजन वाले विदेशी मूल केसर को बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 2,10,000 रुपया बताया जा रहा है.