वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सहयोग से 'द मुथूट ग्रुप' ने प्रतियोगिता का आयोजन किया है. प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 12 वर्ष के 'नन्हे कोरोना योद्धा' प्रतिभाग कर सकेंगे. प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को सामाजिक व पर्यावरणीय रूप से सहभागी एवं उनके अंदर एक सकारात्मक सोच पैदा करना है.
बच्चों को सशक्त बनाना है उद्देश्य
संस्था के लोगों ने बताया कि 'द मुथूट ग्रुप' ने सीएसआर के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया है. आयोजन का उद्देश्य वाराणसी के बच्चों तक पहुंचना और उन्हें सशक्त बनाना है. साथ ही ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से COVID-19 के कठिन दौर में सकारात्मक रूप से जुड़ कर एक नेक विचार बढ़ाने का माध्यम भी बनना है.
10 गतिविधियों में ले सकेंगे भाग
15 दिनों की इस गतिविधि के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. अभियान में वाराणसी शहर के बच्चे 10 तरह की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे, जिसमें चित्रकारी(पेंटिंग), गीत (स्वर), कविता (हिंदी/अंग्रेजी में), वाद्य संगीत, कागज का उपयोग कर हस्तकला, घर में किसी चीज का पुन: उपयोग/पुनर्चक्रण, घर पर अपशिष्ट अलगाव, वर्तमान समय में सामाजिक जागरूकता जैसे सामाजिक भेद, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि शामिल है.
विजेता होंगे पुरस्कृत
22 अप्रैल से शुरू हुआ यह प्रतियोगिता 15 दिन तक चलेगी और अंतिम दिन प्राइज जीतने वाले योद्धा को 1 ग्राम का गोल्ड सिक्का भी मिल सकता है. इसके अलावा 420 गिफ्ट हैम्पर्स ड्रॉइंग किट/ज्योमेट्री बॉक्स, बिस्किट, नूडल्स, टॉफी चॉकलेट दिए जाएंगे. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.