ETV Bharat / state

वाराणसी: IIT BHU के भावी इंजीनियरों ने देखे देश की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले हथियार - आईआईटी बीएचयू

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक 'टेक्नेक्स 2020' का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वतंत्रता भवन में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रोबोट की फाइट कराई गई.

etv bharat
टेक्नेक्स 2020 का आयोजन.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:26 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आईआईटी बीएचयू के तकनीकी उत्सव 'टेक्नेक्स 2020' का आयोजन किया गया. आईआईटी बीएचयू के इस तकनीकी उत्सव में लगभग 20,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. इस आयोजन में पूरे भारत से 400 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल होते हैं. यह उत्सव 14 फरवरी से 16 फरवरी तक चलता है.

टेक्नेक्स 2020 का आयोजन.
टेक्नेक्स 2020 में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. रविवार को स्वतंत्रता भवन में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रोबोट फाइट कराई गई. साथ ही रोबोट किस तरह अपनी परेशानियों को दूर करता है, छात्रों ने इसे भी सबको दिखाया. इसके साथ ही सबसे आकर्षण का केंद्र रही वाराणसी 39 जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी. छात्रों ने सीमा पर रक्षा करने वाले सुरक्षाबलों से बातचीत की और उनके वैंपस को लेकर जमकर एक-दूसरे के साथ फोटो लिया.

ये भी पढ़ें- 5 साल में वाराणसी के विकास के लिए मिले करीब 25 हजार करोड़: पीएम मोदी

जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग के नायक बिक्रम शारु ने बताया कि हम लोग जवानों को बेसिक ट्रेनिंग देते हैं. यहां इंसास राइफल, इंसास एलमटी, 36 हैंड ग्रेनेड, 40एमएम एलजीएम, 40एमएम में म्यूजियम, 7.62 एमएम गन, एलएमजी, रॉकेट लॉन्चर, दूरबीन जैसे वैपन मौजूद हैं. हमारा बस एक ही मकसद है कि देश के युवा और भावी इंजीनियर हमारे सेना के प्रति आकर्षित हो और वह सेना में आकर देश की रक्षा करें.

छात्र विभत्सु यादव ने बताया कि यहां प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें अलग-अलग तरीके के वैपन्स दिखाए जा रहे हैं. छात्रों द्वारा जो रोबोट बनाए गए हैं, उनकी फाइट कराई जा रही है.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आईआईटी बीएचयू के तकनीकी उत्सव 'टेक्नेक्स 2020' का आयोजन किया गया. आईआईटी बीएचयू के इस तकनीकी उत्सव में लगभग 20,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. इस आयोजन में पूरे भारत से 400 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल होते हैं. यह उत्सव 14 फरवरी से 16 फरवरी तक चलता है.

टेक्नेक्स 2020 का आयोजन.
टेक्नेक्स 2020 में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. रविवार को स्वतंत्रता भवन में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रोबोट फाइट कराई गई. साथ ही रोबोट किस तरह अपनी परेशानियों को दूर करता है, छात्रों ने इसे भी सबको दिखाया. इसके साथ ही सबसे आकर्षण का केंद्र रही वाराणसी 39 जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी. छात्रों ने सीमा पर रक्षा करने वाले सुरक्षाबलों से बातचीत की और उनके वैंपस को लेकर जमकर एक-दूसरे के साथ फोटो लिया.

ये भी पढ़ें- 5 साल में वाराणसी के विकास के लिए मिले करीब 25 हजार करोड़: पीएम मोदी

जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग के नायक बिक्रम शारु ने बताया कि हम लोग जवानों को बेसिक ट्रेनिंग देते हैं. यहां इंसास राइफल, इंसास एलमटी, 36 हैंड ग्रेनेड, 40एमएम एलजीएम, 40एमएम में म्यूजियम, 7.62 एमएम गन, एलएमजी, रॉकेट लॉन्चर, दूरबीन जैसे वैपन मौजूद हैं. हमारा बस एक ही मकसद है कि देश के युवा और भावी इंजीनियर हमारे सेना के प्रति आकर्षित हो और वह सेना में आकर देश की रक्षा करें.

छात्र विभत्सु यादव ने बताया कि यहां प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें अलग-अलग तरीके के वैपन्स दिखाए जा रहे हैं. छात्रों द्वारा जो रोबोट बनाए गए हैं, उनकी फाइट कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.