वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आईआईटी बीएचयू के तकनीकी उत्सव 'टेक्नेक्स 2020' का आयोजन किया गया. आईआईटी बीएचयू के इस तकनीकी उत्सव में लगभग 20,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. इस आयोजन में पूरे भारत से 400 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल होते हैं. यह उत्सव 14 फरवरी से 16 फरवरी तक चलता है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में वाराणसी के विकास के लिए मिले करीब 25 हजार करोड़: पीएम मोदी
जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग के नायक बिक्रम शारु ने बताया कि हम लोग जवानों को बेसिक ट्रेनिंग देते हैं. यहां इंसास राइफल, इंसास एलमटी, 36 हैंड ग्रेनेड, 40एमएम एलजीएम, 40एमएम में म्यूजियम, 7.62 एमएम गन, एलएमजी, रॉकेट लॉन्चर, दूरबीन जैसे वैपन मौजूद हैं. हमारा बस एक ही मकसद है कि देश के युवा और भावी इंजीनियर हमारे सेना के प्रति आकर्षित हो और वह सेना में आकर देश की रक्षा करें.
छात्र विभत्सु यादव ने बताया कि यहां प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें अलग-अलग तरीके के वैपन्स दिखाए जा रहे हैं. छात्रों द्वारा जो रोबोट बनाए गए हैं, उनकी फाइट कराई जा रही है.