वाराणसी: जिले में सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग कॉलोनी में कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक ने मकान की छत से कूदकर जान दे दी. शिक्षक की पत्नी का कहना था कि वेतन न मिलने के कारण आरिफ तनाव में थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र के नयागांव निवासी 50 वर्षीय आरिफ हुसैन अपनी पत्नी के साथ सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग कॉलोनी स्थित मुमताज खान के मकान में किराए पर रहते थे. आरिफ एक कान्वेंट स्कूल में बतौर शिक्षक पद पर कार्यरत थे. शिक्षक आरिफ की पत्नी फजीलत के मुताबिक वेतन नहीं मिलने के कारण आरिफ अवसाद में थे. फजीलत का कहना था कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में वेतन नहीं मिलने के कारण आरिफ काफी तनाव में चल रहे थे.
एसपी सिटी विकासन त्रिपाठी ने बताया कि "यह प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. शिक्षक आरिफ हुसैन की पत्नी फजीलत ने जो तहरीर दी है उसमें किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.