ETV Bharat / state

PM मोदी की जनसभा के लिए नेताओं ने कमर कसी: एक लाख भीड़ जुटाने का टारगेट, घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता - काशी में पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा के लिए एक लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट तय किया गया है. इसके लिए अभी से भाजपाई घर-घर जाकर संपर्क करेंगे.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 9:26 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में होंगे. पीएम मोदी का स्वागत बनारस में अद्भुत पूर्ण तरीके से करने के साथ ही तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पीएम के संसदीय क्षेत्र में उनके स्वागत के लिए बीजेपी बड़ा प्लान तैयार कर रही है. जनवरी में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम से पहले काशी में पीएम का यह कार्यक्रम बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार बैठकर करते हुए इस पूरे कार्यक्रम की अलग-अलग प्लानिंग कर रही है. सिर्फ पीएम मोदी की जनसभा में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों के भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने लंबा चौड़ा प्लान बनाया है.

Etv bharat
पीएम के आगमन को लेकर रणनीति तैयार करते भाजपाई.
पीएम मोदी के स्वागत एवं जनसभा को सफल बनाने में भाजपा कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ना चाहती है. जनसभा में एक लाख लोगों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल, विधानसभा एवं जिला स्तर पर सभी को अपना टारगेट पूरा करने की तैयारी है. वाराणसी में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए हर विधानसभाओं में प्रभारी बनाये गए है, जो जनप्रतिनिधियों के साथ दिए गए टारगेट को पूरा करने के लिए हर घर की कुंडी खटखटाएंगे. व्यवस्था की दृष्टि से बनाए गए विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओ की बैठक आज गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई.

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 18 दिसंबर को सेवापुरी विधान सभा के बरकी ग्राम में होने काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की व्यवस्था को 18 विभागों में बांटा गया है. प्रत्येक विभाग के प्रमुख को अपनी टीम बनानी है. क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि आज बुलाई गयी बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों से अवगत कराना था. क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभागों के व्यवस्था प्रमुख 48 घंटे के अंदर अपनी टीम बनाकर उनकी बैठक कर लें और उनकी जिम्मेदारी तय कर दे.

क्षेत्र अध्यक्ष ने संख्या की दृष्टि से विधानसभा स्तर पर बनाए गये प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि जनसभा के लिए पार्टी ने एक लाख का लक्ष्य तय किया है. ये संख्या जिलें की आठों विधानसभाओं से बसों चार पहिया वाहनों, टेम्पो, टोटो एवं दो पहिया वाहनों आदि माध्यमों से आनी है. उन्होंने कहा कि इस एक लाख की संख्या को व्यवस्थित ढंग से लाने की जिम्मेदारी आप सभी की है.

एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और जब भी प्रधानमंत्री जी काशी आते है तब पुरे वाराणसी जिले एवं महानगर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं और इसके लिए जिले व महानगर के किसी एक स्थान पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कल से ही करनी चाहिए, जो 17 दिसम्बर तक निरंतर चलती रहे. त्यागी ने कहा कि वंचित एवं पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी हो एवं उसका जरुरतमंद एवं पात्र लोगों लाभ मिले इसके लिए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में और लंबी हुई परिवारवाद वाली राजनीति पार्टियों की फेहरिस्त

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में मोहन यादव की ससुराल में जश्न का माहौल, परिजन बोले- पता था बनेंगे MP के सीएम

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में होंगे. पीएम मोदी का स्वागत बनारस में अद्भुत पूर्ण तरीके से करने के साथ ही तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पीएम के संसदीय क्षेत्र में उनके स्वागत के लिए बीजेपी बड़ा प्लान तैयार कर रही है. जनवरी में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम से पहले काशी में पीएम का यह कार्यक्रम बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार बैठकर करते हुए इस पूरे कार्यक्रम की अलग-अलग प्लानिंग कर रही है. सिर्फ पीएम मोदी की जनसभा में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों के भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने लंबा चौड़ा प्लान बनाया है.

Etv bharat
पीएम के आगमन को लेकर रणनीति तैयार करते भाजपाई.
पीएम मोदी के स्वागत एवं जनसभा को सफल बनाने में भाजपा कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ना चाहती है. जनसभा में एक लाख लोगों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल, विधानसभा एवं जिला स्तर पर सभी को अपना टारगेट पूरा करने की तैयारी है. वाराणसी में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए हर विधानसभाओं में प्रभारी बनाये गए है, जो जनप्रतिनिधियों के साथ दिए गए टारगेट को पूरा करने के लिए हर घर की कुंडी खटखटाएंगे. व्यवस्था की दृष्टि से बनाए गए विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओ की बैठक आज गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई.

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 18 दिसंबर को सेवापुरी विधान सभा के बरकी ग्राम में होने काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की व्यवस्था को 18 विभागों में बांटा गया है. प्रत्येक विभाग के प्रमुख को अपनी टीम बनानी है. क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि आज बुलाई गयी बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों से अवगत कराना था. क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभागों के व्यवस्था प्रमुख 48 घंटे के अंदर अपनी टीम बनाकर उनकी बैठक कर लें और उनकी जिम्मेदारी तय कर दे.

क्षेत्र अध्यक्ष ने संख्या की दृष्टि से विधानसभा स्तर पर बनाए गये प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि जनसभा के लिए पार्टी ने एक लाख का लक्ष्य तय किया है. ये संख्या जिलें की आठों विधानसभाओं से बसों चार पहिया वाहनों, टेम्पो, टोटो एवं दो पहिया वाहनों आदि माध्यमों से आनी है. उन्होंने कहा कि इस एक लाख की संख्या को व्यवस्थित ढंग से लाने की जिम्मेदारी आप सभी की है.

एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और जब भी प्रधानमंत्री जी काशी आते है तब पुरे वाराणसी जिले एवं महानगर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं और इसके लिए जिले व महानगर के किसी एक स्थान पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कल से ही करनी चाहिए, जो 17 दिसम्बर तक निरंतर चलती रहे. त्यागी ने कहा कि वंचित एवं पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी हो एवं उसका जरुरतमंद एवं पात्र लोगों लाभ मिले इसके लिए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में और लंबी हुई परिवारवाद वाली राजनीति पार्टियों की फेहरिस्त

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में मोहन यादव की ससुराल में जश्न का माहौल, परिजन बोले- पता था बनेंगे MP के सीएम

Last Updated : Dec 12, 2023, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.