वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से तमिल संगमम की मुख्य योजनाओं की शुरुआत कर दी हैं. ऐसे में संगमम में शामिल होने के लिए कई युवा काशी पहुंचे. करीब 210 युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और तस्वीरें भी खिंचवाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं (Tamil students follower to PM Modi in kasi) की नई सोच, नई दिशा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संगमम में युवाओं के भविष्य के लिए एक नया शोध का विषय बनेगा और उन्हें एक नई ऊर्जा देगा. प्रधानमंत्री से मुलाकात और उनका उद्बोधन सुनने के बाद तमिलनाडु से आए युवा खासा प्रसन्न हुए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में युवाओं ने बताया कि, उनके लिए यह एक संस्कृति फ्यूजन का मौका है. पहली बार वो उत्तर भारत में घूमने के लिए आए हैं और इतने माइक्रो लेवल पर चीजों को देख और समझ पाए हैं.
पढ़ें- वाराणसी में बोले PM मोदी, काशी और तमिलनाडु दोनों 'शिवमय' और 'शक्तिमय' हैं
युवाओं ने (Tamil students in Varanasi) बताया कि वाराणसी में भ्रमण करने के बाद वह प्रयागराज अयोध्या भी जाएंगे और वहां की संस्कृतियों को देखेंगे. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने हम युवाओं को एक नया विजन दिया है और जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना कर रहे हैं. उसे इसी नई ऊर्जा के साथ पूरा किया जा सकता है. निश्चित तौर पर उत्तर और दक्षिण के लिए एक बड़ा मौका है. दोनों संस्कृति आपस में मिल रही हैं. दोनों जगहों पर सोच, व्यापार , नई उर्जा का आदान-प्रदान हो रहा है.