ETV Bharat / state

अतीक अहमद की सजा को लेकर ये बोले स्वतंत्र देव सिंह व सिद्धार्थनाथ सिंह, जानिए - वाराणसी की न्यूज

अतीक अहमद को कोर्ट की ओर से सुनाई गई सजा को लेकर भाजपा के मंत्रियों, विधायक व पूर्व मंत्रियों ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

etv bharat
Swatantra Dev Singh and Siddharth Nath Singh welcomed the punishment of Atiq Ahmed
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 10:28 PM IST

वाराणसी/प्रयागराज/बस्ती: एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी के टीएफसी सेंटर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अनुसूचित जनजाति और खरवार समाज के सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान अतीक अहमद की सजा को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो दोषी हैं उनको सज़ा मिलनी चाहिए. ऐसे गुंडे-माफियाओं पर योगी सरकार में कार्रवाई होती रहेगी. योगी शासनकाल में कोई गुंडा व माफिया नहीं बचने वाला है. सभी दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी जो दोषी है उनको सज़ा मिलेगी और कानून अपना काम करेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का शासन है. सपा व बसपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था. अब प्रदेश में लोगों की सोच बदल गई है. उत्तर प्रदेश विकास के नाम से जाना जाता है.

यह बोले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.

सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले, अब माफियाओं पर योगी फोबिया का डर
प्रयागराज में अतीक अहमद को कोर्ट में सजा सुनाए जाने की पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वागत किया. साथ ही कहा कि इससे साबित होता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. कोई भागने का प्रयास करेगा तो घूम के वापस ही आएगा. अतीक अहमद को यह समझना चाहिए था. इस फैसले से प्रयागराज की जनता को सुकून मिला है. यूपी में कानून व्यवस्था का राज आया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथजी को बधाई देता हूं. यह वास्तव में एक नजीर बनेगा. पिछली सरकारों ने जिस तरह से इन माफियाओं के साथ गठजोड़ किया था उसको ध्वस्त करने का काम हुआ है. इसी को कहते हैं मिट्टी में मिला देना. अब पूर्वांचल की जनता को डरने की जरूरत नहीं है. अब इन माफियाओं पर योगी फोबिया का डर बन गया है.

बीजेपी विधायक अजय सिंह बोले, अतीक को मिलनी चाहिए फांसी की सजा
बस्ती जिले की हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि अतीक अहमद एक दुर्दांत अपराधी है. उस पर 150 से ज्यादा मुकदमे हैं. असल में वह गुंडा नहीं बल्कि माफिया है. ऐसे माफिया पर 60 साल के बाद पहली कार्रवाई हुई है. मैं तो कहता हूं कि ऐसे दुर्दांत अपराधी को उम्रकैद नहीं बल्कि फांसी की सजा होनी चाहिए.

ये भी पढेंः Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

वाराणसी/प्रयागराज/बस्ती: एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी के टीएफसी सेंटर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अनुसूचित जनजाति और खरवार समाज के सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान अतीक अहमद की सजा को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो दोषी हैं उनको सज़ा मिलनी चाहिए. ऐसे गुंडे-माफियाओं पर योगी सरकार में कार्रवाई होती रहेगी. योगी शासनकाल में कोई गुंडा व माफिया नहीं बचने वाला है. सभी दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी जो दोषी है उनको सज़ा मिलेगी और कानून अपना काम करेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का शासन है. सपा व बसपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था. अब प्रदेश में लोगों की सोच बदल गई है. उत्तर प्रदेश विकास के नाम से जाना जाता है.

यह बोले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.

सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले, अब माफियाओं पर योगी फोबिया का डर
प्रयागराज में अतीक अहमद को कोर्ट में सजा सुनाए जाने की पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वागत किया. साथ ही कहा कि इससे साबित होता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. कोई भागने का प्रयास करेगा तो घूम के वापस ही आएगा. अतीक अहमद को यह समझना चाहिए था. इस फैसले से प्रयागराज की जनता को सुकून मिला है. यूपी में कानून व्यवस्था का राज आया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथजी को बधाई देता हूं. यह वास्तव में एक नजीर बनेगा. पिछली सरकारों ने जिस तरह से इन माफियाओं के साथ गठजोड़ किया था उसको ध्वस्त करने का काम हुआ है. इसी को कहते हैं मिट्टी में मिला देना. अब पूर्वांचल की जनता को डरने की जरूरत नहीं है. अब इन माफियाओं पर योगी फोबिया का डर बन गया है.

बीजेपी विधायक अजय सिंह बोले, अतीक को मिलनी चाहिए फांसी की सजा
बस्ती जिले की हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि अतीक अहमद एक दुर्दांत अपराधी है. उस पर 150 से ज्यादा मुकदमे हैं. असल में वह गुंडा नहीं बल्कि माफिया है. ऐसे माफिया पर 60 साल के बाद पहली कार्रवाई हुई है. मैं तो कहता हूं कि ऐसे दुर्दांत अपराधी को उम्रकैद नहीं बल्कि फांसी की सजा होनी चाहिए.

ये भी पढेंः Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

Last Updated : Mar 28, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.