ETV Bharat / state

वाराणसी में 'स्वच्छता संग्राम-2021' का आयोजन, चुने गए ब्रांड एंबेसडर - स्वच्छता संग्राम

वाराणसी में शहर में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता को लेकर नगर निगम की ओर से 'स्वच्छता संग्राम-2021' का आगाज रविवार से हो गया. शास्त्री घाट पर 'स्वच्छता संग्राम-2021' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र सहित नौ विभूतियों को नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.

स्वच्छता संग्राम-2021
स्वच्छता संग्राम-2021
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:00 PM IST

वाराणसी: रविवार को शास्त्री घाट पर 'स्वच्छता संग्राम-2021' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महापौर मृदुला जासयवाल और नगर आयुक्त गौरांग राठी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी के पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र, बास्केट बॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी समेत कई विशिष्ठजनों को स्वच्छता दूत मनोनित करते हुए नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. साथ ही अंगवस्त्र, मनोनयन पत्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया.

'स्वच्छता संग्रम-2021' में अपना बहुमूल्य योगदान दें
वहीं कार्यक्रम में नगर आयुक्त गौरांग राठी द्वारा समस्त को संबोधित करते हुए संदेश दिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे भारत में 'स्वच्छ भारत मिशन' अभियान शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के रूप में संचालित है, जिसमें आप सभी सम्मानित नागरिकगण इस काशी नगरी को स्वच्छ, स्वस्थ्य बनाने में नगर निगम द्वारा आयोजित इस 'स्वच्छता संग्रम-2021' में अपना बहुमूल्य योगदान दें. उन्होंने कहा कि इससे विश्वविख्यात काशी की गरिमा स्वच्छता में भी सर्वेच्च बनी रहेगी. उन्होंने जनता से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का अपील की.

9 विभूतियों को चुना गया ब्रांड एंबेसडर
महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा संगीत क्षेत्र से पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (शास्त्रीय संगीतज्ञ), पद्म विभूषण पंडित राजन मिश्र (शास्त्रीय संगीतज्ञ), पंडित साजन मिश्र (शास्त्रीय संगीतज्ञ), पद्म श्री पंडित राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी, खेल क्षेत्र से राष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी, राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय, व्यवसायिक क्षेत्र से अनिल कुमार जैन संयोजक क्षय मुक्त काशी, डॉ. दीपक अस्थाना, मनीष खत्री वरिष्ठ चित्रकार एवं किन्नर समुदाय की सलमान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता को स्वच्छता दूत मनोनित करते हुए अंगवस्त्र, मनोनयन पत्र व पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया.

वाराणसी: रविवार को शास्त्री घाट पर 'स्वच्छता संग्राम-2021' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महापौर मृदुला जासयवाल और नगर आयुक्त गौरांग राठी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी के पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र, बास्केट बॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी समेत कई विशिष्ठजनों को स्वच्छता दूत मनोनित करते हुए नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. साथ ही अंगवस्त्र, मनोनयन पत्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया.

'स्वच्छता संग्रम-2021' में अपना बहुमूल्य योगदान दें
वहीं कार्यक्रम में नगर आयुक्त गौरांग राठी द्वारा समस्त को संबोधित करते हुए संदेश दिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे भारत में 'स्वच्छ भारत मिशन' अभियान शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के रूप में संचालित है, जिसमें आप सभी सम्मानित नागरिकगण इस काशी नगरी को स्वच्छ, स्वस्थ्य बनाने में नगर निगम द्वारा आयोजित इस 'स्वच्छता संग्रम-2021' में अपना बहुमूल्य योगदान दें. उन्होंने कहा कि इससे विश्वविख्यात काशी की गरिमा स्वच्छता में भी सर्वेच्च बनी रहेगी. उन्होंने जनता से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का अपील की.

9 विभूतियों को चुना गया ब्रांड एंबेसडर
महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा संगीत क्षेत्र से पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (शास्त्रीय संगीतज्ञ), पद्म विभूषण पंडित राजन मिश्र (शास्त्रीय संगीतज्ञ), पंडित साजन मिश्र (शास्त्रीय संगीतज्ञ), पद्म श्री पंडित राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी, खेल क्षेत्र से राष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी, राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय, व्यवसायिक क्षेत्र से अनिल कुमार जैन संयोजक क्षय मुक्त काशी, डॉ. दीपक अस्थाना, मनीष खत्री वरिष्ठ चित्रकार एवं किन्नर समुदाय की सलमान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता को स्वच्छता दूत मनोनित करते हुए अंगवस्त्र, मनोनयन पत्र व पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.