वाराणसी: शहर के अस्सी घाट पर गंगा नदी में एक सौर ऊर्जा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से समाज में सौर ऊर्जा का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामला: 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था क्लाइमेट एजेंडा द्वारा सौर ऊर्जा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन युपीनेडा के जिला परियोजना अधिकारी रणविजय सिंह ने किया. कोरोना के संदर्भ में सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए यह प्रदर्शनी सभी महत्वपूर्ण घाटों पर पहुंची.
'सूरज से समृद्धि अभियान' की प्रमुख एकता शेखर ने बताया कि इन घोषणाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे और समाज में सौर ऊर्जा का उपयोग हर स्तर तक संभव हो सके, इसके लिए 'सूरज से समृद्धि अभियान' प्रदेश के 9 शहरों में चलाया जा रहा है. साल 2024 तक देश के सौर ऊर्जा लक्ष्यों की पूर्ति में भरपूर सहयोग के लिए राज्य सरकार ने अपनी सौर ऊर्जा नीति के तहत कई घोषणाएं की हैं. साथ ही सरकार द्वारा वाराणसी समेत 5 शहरों को सोलर सिटी बनाने की घोषणा भी की गई है.