वाराणसी: ग़दर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा वाराणसी में शूट हो रही नई फिल्म जर्नी में काम कर रहे हैं. अपने पिता की दूसरी फिल्म में वह बनारस के एक ठग की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में महिमा चौधरी, नाना पाटेकर, संजय मिश्रा जैसे तमाम बड़े कलाकार भी मौजूद है. इन सबके बीच वाराणसी में ईटीवी भारत ने उत्कर्ष शर्मा से खास बातचीत की.
फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि मेरा बनारस का जो एक्सपीरियंस है इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसे महसूस करना होता है. मैं पहली बार बनारस में आया हूं, जब मेरी फ्लाइट यहां उतरी, तब से लेकर अब तक जो पॉजिटिविटी मुझे महसूस हो रही है वह अपार है. काशी को समझा नहीं बल्कि महसूस किया जा सकता है.
उत्कर्ष शर्मा ने ग़दर 2 की अपार सफलता को लेकर कहा कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है. मुझे लगता है कि ग़दर 2 को लेकर बहुत छोटा तबका था जो इसे बदनाम करने की साजिश कर रहा था. अल्टीमेटली फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा ही पसंद आई है. हमारी उम्मीद थी कि फिल्म हिट होगी लेकिन इतनी बड़ी हिट होगी हमें भी नहीं पता था.
वहीं, सनी देओल के साथ काम करने और सनी देओल के वर्किंग के दौरान एक्सपीरियंस पर उन्होंने कहा कि सनी सर दिल से बहुत अच्छे आदमी है. एक एक्टर के तर्ज पर उन्होंने मुझसे कह दिया था कि कोई भी सवाल हो तो मुझे कभी भी फोन कर लेना जब कोई सीनियर एक्टर किसी जूनियर एक्टर के लिए दरवाजा खोल कर रखता है तो हमारा डर निकल जाता है. मैं उनके एक्सप्रेशन से समझ जाता था कि वह शूट के दौरान क्या कहना चाह रहे हैं या उनका क्या मूड है. वह बहुत डेडीकेटेड एक्टर है.
वही उत्कर्ष शर्मा ने बनारस में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे बनारस में बहुत इंटरेस्टिंग लोग मिले हैं. मैं अभी देख रहा हूं ऑब्जर्व कर रहा हूं. मैं बनारस से अपने आप को एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रहा हूं. उत्कर्ष ने कहा कि एक तरीका यहां बात करने का है जो बड़ा रोचक है. यहां हर आदमी अपने आप में कलाकार है. मुझे यहां पर बहुत से ऐसे कलाकार मिले जिनके बारे में मैं क्या बताऊं, आप सारनाथ चले जाइए, गंगा घाट चले जाइए वहां लोकल गाइड मिलेंगे. वह टेलीप्रॉम्पटर की तरह चीज बताते जाते हैं. बहुत इंटरेस्टिंग तरीका है.
उनके रहने का कपड़े पहनने का बात करने का तरीका अलग है. वह तो मुझसे भी ज्यादा महंगे फोन लेकर चलते हैं. बहुत इंटरेस्टिंग यह चीज हैं. वहीं बनारस में शूट हो रही फिल्म जर्नी में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने बताया कि मैं बस इतना बता सकता हूं कि वह कैरेक्टर बनारस का है जो मैं पूरा कर रहा हूं, क्योंकि बनारस में बहुत से वेरिएशन है और मैं बनारस के ही व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं. यह शहर बहुत तेजी से विकसित हो रहा है मैं बनारस को अभी समझने की कोशिश कर रहा हूं ताकि अपने किरदार को और अच्छे से पूरा कर सकूं.