ETV Bharat / state

कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन से भारत की सदस्यता खत्म करने पर ही मिलेगी पूर्ण रूप से आजादीः सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री - Rajshree Choudhary in Varanasi

वाराणसी पहुंची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि 15 अगस्त को भाषण के दौरान भारत की कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन की सदस्यता खत्म करने की बात कहें.

Etv Bharatसुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री.
सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री.
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 3:29 PM IST

वाराणसीः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी सोमवार को प्रयागराज में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मंगलवार को वाराणसी पहुंची. संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने पहुंची राजश्री चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन की सदस्यता खत्म करता है तभी हमारी पूर्ण रूप से आजादी होगी.

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री.

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से निवेदन किया कि ' इस 15 अगस्त को वह अपने भाषण में इस बात को स्पष्ट करें कि भारत कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन की सदस्यता खत्म करता है. तभी हमारी पूर्ण रूप से आजादी होगी और तभी नेता जी की मूर्ति लगाएं. क्योंकि कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन ब्रिटिश हुकूमत में संगठन चलता है, जिसके अभी भी मेंबर हैं.

राजश्री ने आगे कहा कि 'हमने कितनी बार प्रधानमंत्री को लिख चुका है कि कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन का हेड ब्रिटेन की रानी या राजा हो सकता है. जब हम लोग आजाद नहीं थे तो जवाहरलाल नेहरू संगठन के मेंबर हो गए. यह कंडीशन था कि ब्रिटेन हम लोग को रिपब्लिक होने का लेटर देगा. हम ब्रिटेन के दया पर हम लोग जिएंगे क्या. इसीलिए हमारे 60 लाख 32 हजार पूर्वज आजादी के लिए कुर्बान हो गए. आजादी बिना ढाल और तलवार के नहीं मिली है, बहुत से लोगों ने कुर्बानी दिया है.'

इसे भी पढ़ें-सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को पुलिस ने किया नज़रबंद, जानें क्या है वजह

राजश्री ने आगे कहा कि 'सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए. कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन से तुरंत हमारी सदस्यता खत्म होनी चाहिए. प्रधानमंत्री से रिक्वेस्ट करती हूं कि 15 अगस्त को कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन से सदस्यता समाप्त करो और अपने भाषण में ये बात बोलें, तब नेता जी की मूर्ति लगाएं.' उन्होंने कहा कि 'स्वराज हिंद फौज ने पूर्ण आजादी की मांग चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, रुपेश, हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम है. अभी भी हम लोग अंग्रेजों के ढांचे में चल रहे हैं. सरकारी कागज में आज भी हमारे फ्रीडम फाइटर आतंकवादी कह रहे हैं.'

राजश्री ने आगे कहा कि पूरा विश्व सनातनी है और हमें इनवाइट करने वाले अरुण पाठक को श्रृंगार गौरी जाने में गिरफ्तार किया गया. जो लोग भगत सिंह को आतंकवादी बोलते हैं और रेप करते हैं उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है.

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को सोमवार को वाराणसी जाते समय संगम नगरी में रोक लिया गया था. पुलिस और प्रशासन के अफसरों की टीम ने उन्हें वाराणसी जाते समय प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन से नीचे उतार लिया. इसके बाद हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी को पुलिस गेस्ट हाउस ले गई. वहां उन्हें नजरबंद कर लिया गया.

वाराणसीः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी सोमवार को प्रयागराज में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मंगलवार को वाराणसी पहुंची. संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने पहुंची राजश्री चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन की सदस्यता खत्म करता है तभी हमारी पूर्ण रूप से आजादी होगी.

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री.

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से निवेदन किया कि ' इस 15 अगस्त को वह अपने भाषण में इस बात को स्पष्ट करें कि भारत कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन की सदस्यता खत्म करता है. तभी हमारी पूर्ण रूप से आजादी होगी और तभी नेता जी की मूर्ति लगाएं. क्योंकि कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन ब्रिटिश हुकूमत में संगठन चलता है, जिसके अभी भी मेंबर हैं.

राजश्री ने आगे कहा कि 'हमने कितनी बार प्रधानमंत्री को लिख चुका है कि कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन का हेड ब्रिटेन की रानी या राजा हो सकता है. जब हम लोग आजाद नहीं थे तो जवाहरलाल नेहरू संगठन के मेंबर हो गए. यह कंडीशन था कि ब्रिटेन हम लोग को रिपब्लिक होने का लेटर देगा. हम ब्रिटेन के दया पर हम लोग जिएंगे क्या. इसीलिए हमारे 60 लाख 32 हजार पूर्वज आजादी के लिए कुर्बान हो गए. आजादी बिना ढाल और तलवार के नहीं मिली है, बहुत से लोगों ने कुर्बानी दिया है.'

इसे भी पढ़ें-सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को पुलिस ने किया नज़रबंद, जानें क्या है वजह

राजश्री ने आगे कहा कि 'सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए. कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन से तुरंत हमारी सदस्यता खत्म होनी चाहिए. प्रधानमंत्री से रिक्वेस्ट करती हूं कि 15 अगस्त को कॉमन वेल्थ ऑफ नेशन से सदस्यता समाप्त करो और अपने भाषण में ये बात बोलें, तब नेता जी की मूर्ति लगाएं.' उन्होंने कहा कि 'स्वराज हिंद फौज ने पूर्ण आजादी की मांग चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, रुपेश, हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम है. अभी भी हम लोग अंग्रेजों के ढांचे में चल रहे हैं. सरकारी कागज में आज भी हमारे फ्रीडम फाइटर आतंकवादी कह रहे हैं.'

राजश्री ने आगे कहा कि पूरा विश्व सनातनी है और हमें इनवाइट करने वाले अरुण पाठक को श्रृंगार गौरी जाने में गिरफ्तार किया गया. जो लोग भगत सिंह को आतंकवादी बोलते हैं और रेप करते हैं उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है.

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को सोमवार को वाराणसी जाते समय संगम नगरी में रोक लिया गया था. पुलिस और प्रशासन के अफसरों की टीम ने उन्हें वाराणसी जाते समय प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन से नीचे उतार लिया. इसके बाद हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी को पुलिस गेस्ट हाउस ले गई. वहां उन्हें नजरबंद कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.