वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज के छात्र बीते 9 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. छात्रों का प्रदर्शन कॉलेज गेट के बाहर लगातार जारी है. छात्र मांग कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच हो. भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को तत्काल बर्खास्त किया जाए. इस मांग को लेकर छात्रों का धरना लगातार जारी है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. शुक्रवार को धरने पर बैठे छात्रों ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
- 9 दिन से धरने पर बैठे हैं छात्र.
- छात्रों का प्रदर्शन कॉलेज गेट के बाहर लगातार जारी है.
- भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग
छात्रों ने बताया कि उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. अधिकारियों से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की बात सुन रहे हैं, लेकिन गोल-मटोल जवाब देकर टाल दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी होगा. उन्होंने अपने खून से पत्र लिखकर प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए मुख्यमंत्री को भेजने की कोशिश की है.