वाराणसी: रिजल्ट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो उसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड पूरी तरीके से तैयार है. इसके लिए बकायदा कॉपियों के मूल्यांकन के बाद रिवीजन की तैयारियां शुरू हो गई है. जिससे अंकों की दोबारा जांच कर ली जाए, ताकि रिजल्ट में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो. रिवीजन के बाद ही परिषद के पोर्टल पर अंकों को चढ़ाया जाएगा.
अब रिजल्ट के लिए नहीं होना होगा परेशान: गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद हर साल विद्यार्थी रिजल्ट में गड़बड़ी होने के कारण परिषद के चक्कर काटते हैं. ऐसे में उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है. यही वजह है कि इस वर्ष विद्यार्थियों को इस तरीके की किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए परिषद बाकायदा रिवीजन की तैयारियां कर रहा है.
इस बाबत डीआईओएस विनोद कुमार राय ने बताया कि विद्यार्थियों को रिजल्ट में दिक्कत की समस्या को दूर करने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले कॉपियां जांचने के दौरान परीक्षक अपने पास उपलब्ध शीट पर अंक चढ़ाते थे. फ़िर इन सूचनाओं को मुख्यालय भेज दिया जाता था,जहां से जिला व विषयवार परिणाम तैयार किया जाता था.
मूल्यांकन के बाद रिवीजन: बता दें कि इस वर्ष लगभग 90 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण संभावित त्रुटि को दूर करने के लिए अंकों की दोबारा जांच कराई जा रही है. डीआईओस ने बताया कि बोर्ड़ परीक्षा की कॉपियों की जांच के दौरान हर दिन अंको को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इस अंक में भी कोई त्रुटि ना हो इसके लिए दोबारा सत्यापित कर इसे अपलोड किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप