वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन का विवाद समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ फीस वृद्धि को लेकर पिछले कई दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कुलपति आवास के बाहर आयुर्वेद संकाय में सीट वृद्धि को लेकर छात्र पिछले 27 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्र मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए और इस दौरान उन्होंने विद्यालय के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 सीट हैं. प्रोफेसरों की संख्या ज्यादा है. छात्रों की मांग है कि पीजी में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 90 कर दी जाएं, जिसे लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, मंगलवार को छात्रों की भूख हड़ताल की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे विश्वविधालय के प्रोफेसर छात्रों को समझाने का प्रयास किया पर छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे.
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी जायज मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार अनसुना कर रहा है, इसलिए आज से अभी से 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होंगी, हमारी यह हड़ताल जारी रहेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन केवल हमारी मांगों को लेकर टालमटोल कल रहा है.