ETV Bharat / state

बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने युद्ध के विरुद्ध बनाई शानदार पेंटिंग, देखें वीडियो

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्याम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

etv bharat
युद्ध के विरुद्ध बनाई पेंटिंग
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:56 PM IST

वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रामकृष्णन सभागार में फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा कलांजलि युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसकी थीम युद्ध रखी गई थी. इस प्रतियोगिता में विभिन्न डिपार्टमेंट और संकाय के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया और पेंटिंग बनाई.

वहीं, बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग में हथियारों का जखीरा बनाया. यही नहीं, पेंटिंग में बच्चों द्वारा ये भी दर्शया गया कि किस तरह से युद्ध को शांत किया जाए. युद्ध के बाद किस तरह का माहौल होता है जबकि किसी ने महात्मा गांधी को बनाकर शांति का संदेश दिया तो किसी ने युद्ध के माध्यम से मिसाइलों के प्रयोग से प्रदूषण पर क्या प्रभाव पड़ता है आदि विषयों पर पेंटिंग बनाई.

युद्ध के विरुद्ध बनाई पेंटिंग

बीएचयू के छात्र सुमीत राय ने बताया जिस तरह यूक्रेन और रसिया में युद्ध हो रहा है और तमाम अन्य देशों में युद्ध की आशंका बन रही है, उसे देखते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने युद्ध के विरुद्ध नाम के टॉपिक पर विभिन्न प्रकार के पेंटिंग बनाई. इसमें कैंपस सहित अन्य अपडेटेड कॉलेज से भी लगभग 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया है.

यह भी पढ़ें- विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव, चार पदों पर 14 प्रत्याशियों की क़िस्मत का फैसला आज

वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में एमएफ की छात्रा सुदीप्ता स्वर्णकार ने अपने हाल ही में सुजीत चित्रों की एकल प्रदर्शनी की. इस दौरान 30 पेंटिंग लगाई गई जिसमें उन्होंने अपने मनोभाव और अपने मन के अंदर चलने वाली गतिविधियों को पेंटिंग के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया. पेंटिंग प्रदर्शनी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अलावा तमाम विद्यालय और महाविद्यालय से विद्यार्थी भी पहुंचे.

युद्ध के विरुद्ध बनाई पेंटिंग

प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध शिक्षाविद और अभिनव गुप्त अकादमी के अध्यक्ष डॉ. गौतम चटर्जी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय चित्रकला विभाग के प्रोफेसर एस प्रमाण के सिंह द्वारा किया गया. दरअसल, सुदीप्ता बांग्लादेश की रहने वाली हैं. गत 2 वर्षों से विश्वविद्यालय में रहकर अध्ययन कर रही हैं और इनर इंप्रेशन शीर्षक से प्रदर्शनी आंतरिक अभिव्यक्ति को व्यक्त करती है.

इस दौरान सुदीप्ता स्वर्णकार ने बताया, 'मैंने इनर इंप्रेशन थीम पर काफी पेंटिंग्स बनाई है. आज की प्रदर्शनी में 25 छोटे और पांच बड़ी पेंटिंग लगाई गई हैं'. उन्होंने कहा कि खास बता यह है कि इन पेंटिंग को कोई नाम नहीं दिया गया है जबकि इन पेंटिंग में सिर्फ उनके अंदर के इमेजिनेशन को दर्शाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रामकृष्णन सभागार में फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा कलांजलि युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसकी थीम युद्ध रखी गई थी. इस प्रतियोगिता में विभिन्न डिपार्टमेंट और संकाय के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया और पेंटिंग बनाई.

वहीं, बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग में हथियारों का जखीरा बनाया. यही नहीं, पेंटिंग में बच्चों द्वारा ये भी दर्शया गया कि किस तरह से युद्ध को शांत किया जाए. युद्ध के बाद किस तरह का माहौल होता है जबकि किसी ने महात्मा गांधी को बनाकर शांति का संदेश दिया तो किसी ने युद्ध के माध्यम से मिसाइलों के प्रयोग से प्रदूषण पर क्या प्रभाव पड़ता है आदि विषयों पर पेंटिंग बनाई.

युद्ध के विरुद्ध बनाई पेंटिंग

बीएचयू के छात्र सुमीत राय ने बताया जिस तरह यूक्रेन और रसिया में युद्ध हो रहा है और तमाम अन्य देशों में युद्ध की आशंका बन रही है, उसे देखते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने युद्ध के विरुद्ध नाम के टॉपिक पर विभिन्न प्रकार के पेंटिंग बनाई. इसमें कैंपस सहित अन्य अपडेटेड कॉलेज से भी लगभग 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया है.

यह भी पढ़ें- विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव, चार पदों पर 14 प्रत्याशियों की क़िस्मत का फैसला आज

वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में एमएफ की छात्रा सुदीप्ता स्वर्णकार ने अपने हाल ही में सुजीत चित्रों की एकल प्रदर्शनी की. इस दौरान 30 पेंटिंग लगाई गई जिसमें उन्होंने अपने मनोभाव और अपने मन के अंदर चलने वाली गतिविधियों को पेंटिंग के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया. पेंटिंग प्रदर्शनी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अलावा तमाम विद्यालय और महाविद्यालय से विद्यार्थी भी पहुंचे.

युद्ध के विरुद्ध बनाई पेंटिंग

प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध शिक्षाविद और अभिनव गुप्त अकादमी के अध्यक्ष डॉ. गौतम चटर्जी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय चित्रकला विभाग के प्रोफेसर एस प्रमाण के सिंह द्वारा किया गया. दरअसल, सुदीप्ता बांग्लादेश की रहने वाली हैं. गत 2 वर्षों से विश्वविद्यालय में रहकर अध्ययन कर रही हैं और इनर इंप्रेशन शीर्षक से प्रदर्शनी आंतरिक अभिव्यक्ति को व्यक्त करती है.

इस दौरान सुदीप्ता स्वर्णकार ने बताया, 'मैंने इनर इंप्रेशन थीम पर काफी पेंटिंग्स बनाई है. आज की प्रदर्शनी में 25 छोटे और पांच बड़ी पेंटिंग लगाई गई हैं'. उन्होंने कहा कि खास बता यह है कि इन पेंटिंग को कोई नाम नहीं दिया गया है जबकि इन पेंटिंग में सिर्फ उनके अंदर के इमेजिनेशन को दर्शाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.