वाराणसीः बीएचयू के कला संकाय के छात्रों ने शुक्रवार को सिंह द्वार पर कुलपति का पुतला दहन किया. छात्रों का आरोप है कि बीएचयू प्रशासन देश में माहौल खराब करने के लिए यहां संस्कृत विद्या धर्म संकाय में गैर हिंदू की नियुक्ति की है. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच के साथ ही कुलपति, एचओडी और डीन पर कार्रवाई की मांग की है.
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय जी ने इस संकाय के निर्माण के साथ वहां शिलापट्ट पर लिखवा दिया था कि इस भवन में गैर सनातनी का प्रवेश वर्जित है, जिसके बाद भी इस संकाय में अल्पसंख्यक की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढे़ंः वाराणसी: बीएचयू में 15 दिनों से चल रहे धरने पर लगा विराम, प्रशासन ने मांगा 10 दिन का समय
फिलहाल, शुक्रवार को बीएचयू प्रशासन ने धर्म विज्ञान के छात्रों से 10 दिन की मोहलत के साथ धरना खत्म करने को कहा है. वहीं धर्म विज्ञान के छात्रों ने धरने पर विराम भी लगा दिया है. बिरला छात्रावास के छात्रों ने धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों को अपना समर्थन दिया और बीएचयू के सिंहद्वार पर कुलपति का पुतला फूंका.
बिरला छात्रावास के छात्रों का कहना है कि पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और जितने भी लोग इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए.