वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में फीस वृद्धि की मांग को लेकर छात्र बीते 24 दिनों से आंदोलनरत है. एक बार फिर से छात्रों ने आंदोलन को तेज करते हुए कहा कि पूरी दुनिया देव दीपावली बनारस के घाटों पर मनाएगी, लेकिन विश्वविद्यालय के अड़ियल रवैया के कारण हम सब छात्र वीसी आवास के बाहर अपनी देव दीपावली को मानने के लिए विवश हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-04-bhu-vis-7209211_06112022161203_0611f_1667731323_305.jpg)
दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अलग-अलग छात्र संगठन के द्वारा फीस वृद्धि की मांग को लेकर बीते 24 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. 14 अक्टूबर से सीवाईएसएस के छात्र इसी क्रम में धरने पर बैठे है. छात्रों का कहना है कि हमने धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा वीसी आवास के सामने मनाया है. अब हमें देव दीपावली भी यही मनानी पड़ेगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-04-bhu-vis-7209211_06112022161203_0611f_1667731323_73.jpg)
अब देव दीपावली भी यहीं मनाएंगे
छात्र नेता कुलदीप तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा से तानाशाही रवैया ही अपनाते रहा है. यही वजह है कि 24 दिनों से धरनारत होने के बाद भी अभी तक हमसे कोई भी एक जिम्मेदार व्यक्ति बात करने नहीं आया. हम विद्यार्थियों को परेशान करने, तकलीफ देने के लिए जरूर विश्ववविद्यालय प्रशासन यहां आता है और यहां से दूसरे स्थान पर भगाने लगता है. जब हम मना करते हैं तो हमारे साथ हाथापाई किया जाता है. लेकिन हम भी हार नहीं मानेंगे. हम तब तक अड़े रहेंगे जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की मांगों के सामने झुक नहीं जाता है.
कमेटी का गठन है छलावा
उन्होंने कहा कि अभी 6 दिन पहले कुलपति के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें यह कहा गया कि यह कमेटी फीस वृद्धि की वास्तविकता जांच करेगी, लेकिन अभी तक एक भी सदस्य हमसे मिलने नहीं आया है. यह कमेटी बनी ही क्यों है. यह हमें समझ नहीं आ रहा है.
सोशल मीडिया पर भी चल रहा आन्दोललन
उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन विश्वविद्यालय परिसर में ही नही है. बल्कि सोशल मीडिया पर भी संघर्ष की शुरुआत कर दी हैं और इसके लिए अब हमने ट्विटर पर CYSS_BHU हैशटैग के साथ अभियान को शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- यूपी में सुबह शाम ठंड के साथ मौसम हुआ शुष्क, बिजनौर रहा सबसे अधिक ठंडा, जानें आज के मौसम का हाल