वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फरवरी माह से ही लापता हुए बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी का अब तक कोई पता नहीं चला है. अब बीएचयू और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
छात्रों ने सड़क पर उतरकर बीएचयू मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है. अब छात्रों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला बीएससी सेकंड ईयर का छात्र शिव कुमार त्रिवेदी 13 फरवरी 2020 से लापता है. इसे देखते हुए बीएचयू के छात्रों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई थी. उसके बाद बीएचयू के पूर्व छात्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता सौरभ तिवारी से मिलकर इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
उनकी इस जनहित याचिका की पहली सुनवाई 25 अगस्त को हुई. दूसरी सुनवाई 3 सितंबर को हुई. इसके बाद कोर्ट ने 22 सितंबर को अगली तारीख दी है. हाई कोर्ट ने भी अपनी सुनवाई में शासकीय अधिवक्ता से साफ कहा है कि आप 22 सितंबर तक छात्र को लाइए नहीं तो सीबीआई जांच के लिए तैयार रहिए.
विभाग संयोजक, एबीवीपी, अधोक्षक पांडेय ने बताया कि फरवरी महीने से हमारे एक साथी शिव कुमार त्रिवेदी को कैंपस से पुलिस ले गई. पिछले दिनों जब उसके पिता थाने पहुंचे तो मुकदमा भी नहीं दर्ज हुआ था. बाद में मुकदमा दर्ज हुआ. हम सब यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच हो.