वाराणसी: वैश्विक महामारी कोविड-19 का असर शिक्षा जगत पर भी पढ़ा है. इस दौरान विद्यार्थियों को पठन-पाठन में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा, सेमेस्टर परीक्षाएं भी बाधित हो गईं. इसकी गंभीरता को देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन से छात्र प्रतिनिधि ने छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की गुजारिश की है.
छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए जुलाई माह में सेमेस्टर परीक्षाएं ओएमआर सीट पर कराने का निर्णय लिया है. इसलिए छात्र प्रतिनिधि किशन सिंह ने एक पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति से अपील की है कि अगर संभव हो तो विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दें. यदि कक्षाओं को प्रमोट करना संभव न हो तो परीक्षा समय सारणी जारी करने से पूर्व महामारी से बचने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
छात्र प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम और नोट्स अपलोड करने पर धन्यवाद दिया है. छात्र प्रतिनिधि किशन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की शिक्षा जगत का नुकसान हुआ है. हमने कक्षाओं को प्रमोट करने के लिए कुलपति को पत्रक सौंपा है ताकि महामारी से बचा जा सके.