वाराणसी: शारदीय नवरात्र का प्रारंभ 17 अक्टूबर से हो रहा है. शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के रास्ते में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने अधिकारियों संग बैठक की और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्र से पहले मंदिर जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त कर लिया जाए.
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जल निगम, नगर निगम, जलकल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जोर देते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान दर्शनार्थी काशी में स्थित नवदेवी दुर्गा के विभिन्न मंदिरों में दर्शनार्थ जाते हैं. इसलिए सभी मंदिरों के संपर्क मार्गों को आगामी एक-दो दिनों में दुरुस्त करा लिया जाए. सड़कों के कारण दर्शनार्थियों को असुविधा न हो, इसलिए नवदुर्गा मंदिरों के सम्पर्क मार्गों को भी शीघ्र दुरुस्त कराया जाए.
इस दौरान राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने पाण्डेयपुर-लालपुर मार्ग को शुक्रवार तक दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सीवर लाइन के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को कार्य करने हेतु अनुमति नही मिल पा रही हैं, उन्हें कार्य करने के लिए तत्काल अनुमति दी जाए.
राज्यमंत्री ने बैठक के बाद शिवपुर के नेपालीबाग क्षेत्र में निरीक्षण किया. इस दौरान पेयजल लाइन छतिग्रस्त होने से पानी की सप्लाई न होने पर जलनिगम के महाप्रबंधक को फटकार लगाई और शीघ्र पेयजल व्यवस्था चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर व सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया.
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कई स्थानों पर सीवर ओवरफ्लो और सड़क पर गड्ढों को देखते हुए अपर नगर आयुक्त को 24 घंटे में सड़क को पैच करने का निर्देश दिया. ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो.