वाराणसी: जिले के चंदौली कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 सितंबर मंगलवार की रात शराब तस्कर तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जांच के बाद रामनगर के थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला की लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद शनिवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी में तत्काल प्रभाव से दारोगा सहित चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
- मामला चंदौली कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
- मंगलवार 10 सितंबर की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को पकड़ा था.
- जब जांच हुई तो पता चला कि तीनों तस्कर वाराणसी के रामनगर थाने पर तैनात हैं.
- पूछताछ में पता चला कि यह तीनों तस्कर हरियाण की शराब को बिहार ले जा रहे हैं.
- जब यह खबर वाराणसी पुलिस को लगी तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- जांच प्रथम दृष्टया रामनगर थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई है.
यह भी पढ़ें: ये हैं यूपी के भैया... नहीं आता ककहरा, कैसे होगा भविष्य सुनहरा
चंदौली में तीन शराब तस्कर पकड़े गए थे, जो थाना रामनगर में तैनात थे. इसको लेकर रामनगर के थानाध्यक्ष सहित चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
आनंद कुलकर्णी, एसएसपी