वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे ने सबसे पहले एयरपोर्ट पर उतरकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वह बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे और बाबा विश्वनाथ की भव्य पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह होटल की ओर रवाना हुए. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे होटल की ओर रवाना हो गए. आज उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम वाराणसी में है. सबसे पहले बाबा के दर्शन करने के बाद अब वह सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सारनाथ में गौतम बुद्ध से जुड़ी हुई चीजों का अवलोकन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का वाराणसी आगमन आज, बौध भिक्षुओं से लेंगे आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री से सबसे पहले मुलाकात की थी और उन्होंने इच्छा भी जताई थी कि सबसे पहले काशी पहुंचने के बाद वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जाएंगे. यहां प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद ही पुख्ता इंतजाम किए थे.