वाराणसी: 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस दौरे पर हैं. इस बार का बनारस दौरा इसलिए भी खास है कि एक तरफ जहां वह बनारस को 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात मिलेगी, तो वहीं वह आधुनिक खेती के तरीकों के साथ ही जैविक खेती को लेकर किसानों से संवाद भी करेंगे. शायद यही वजह है कि इस बार प्रधानमंत्री को बनारस में कुछ खास तोहफे देने की तैयारी की गई है. यहां पीएम को किसानों द्वारा लकड़ी का स्टेच्यू गिफ्ट किया जाएगा, तो वहीं प्रधानमंत्री को खास तरह का अंग वस्त्र दिया जाएगा.
जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनी कांत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को काशी से बहुत लगाव है और उनके लिए किसानों की प्रथामिकता सर्वोपरि रहती है. उसी को ध्यान में रख कर इस बार पीएम के स्वागत हेतु अंगवस्त्र बनवाया गया है. इसे जरदोजी शिल्पि शादाब आलम ने तैयार किया है. कठिन परिश्रम से तैयार किया गया यह अंगवस्त्र बेहद खास है. इसमें जय किसान शब्द और गेंहू की बाली के आकार को उभारा गया है. इसे जरदोजी विधि से रेशम के धागों का प्रयोग करते हुए तैयार किया गया है. यह बनारसी वस्त्र के ऊपर बनाया गया है. पीएम को देने के लिए इसे प्रशासन के पास भेजा जा चुका है.
डॉ रजनी कांत ने बताया कि इस तोहफे के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तरह का तोहफा और दिया जाएगा. जिसे लकड़ी खिलौना कारोबारी रामेश्वर सिंह और राज कुमार सिंह डिजाइनर की देख-रेख में तैयार किया गया है. यह किसान दम्पति का स्टेच्यू है. जिसमें हल और हसुआ और टोकरी लिए महिला और पुरूष किसान का स्टेच्यू है. 27 इंच के साइज में तैयार किया गया लकड़ी का यह खास गिफ्ट भी प्रधान मंत्री मोदी को सीएम योगी द्वारा भेंट किया जाएगा.
वाराणसी में 23 दिसंबर को पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर एडीजी ने ब्रीफिंग की. इसमें एसपी और सीओ और एसआई स्तर के अधिकारी, पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में पीएम मोदी का ताबड़तोड़ तीसरा दौरा 23 दिसंबर को, 2095 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात