वाराणसी: काशी नगरी में सपा कार्यकर्ताओं ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहनकर साइकिल चलाई और अनोखे तरीके से केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.
- बीएचयू के सिंह द्वार पर सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर काला कानून वापस लो के नारे लगा रहे थे.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार जुर्मामे को कम करे नहीं तो सपा के लोग आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
- कार्यकर्ता बीएचयू गेट से लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए और हाथों में गुलाब लेकर ट्रैफिक पुलिस को दिया.
- कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि आप बेवजह ऑनलाइन चालान न करें.
सपा नेता वरुण सिंह ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में जिस तरह का चालान हो रहा है, हम इसका विरोध करते हैं. नियम जरूरी है और नियम सबके लिए हैं, लेकिन जुर्माना ज्यादा है. प्रदेश सरकार इस जुर्माने को कम करे नहीं तो हम अनवरत इसका विरोध प्रदर्शन को करते रहेंगे.