वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को आना है. ऐसे में जिला प्रशासन मतगणना की सभी तैयारियां को लगभग पूरा कर चुका है. वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं. 8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ-आठ लोग पहरा दे रहे हैं.
ईवीएम की पहरेदारी करते सपा कार्यकर्ता वाराणसी के पांडेपुर स्थित पहाड़िया मंडी में मतगणना स्थल पर ग्रुप में ईवीएम रखी गई है. जिसकी निगरानी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स कर रही है. सभी स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके बाद भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं.समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि ईवीएम मशीन को लेकर शुरू से उत्तर प्रदेश में दहशत कायम है. उत्तर प्रदेश सरकार बेमानी न कर ले, ऐसा जनता में डर है. गांव में इन दिनों एक कहावत है कि आप लोग का वोट चोरी हो गया है. इसीलिए स्ट्रांग रूम कि हर बूथ पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है. वाराणसी के आठ विधानसभाओं पर हमारे कार्यकर्ता मौजूद हैं.यह भी पढ़ें:Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार
सुजीत यादव ने बताया कि शिफ्ट वाइज हम यहां पर ड्यूटी कर रहे हैं. एक बूथ पर 2 कार्यकर्ता 8 घंटे ड्यूटी कर रहे है. गिनती वाले दिन भारी संख्या में हमारे कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. अगर ऐसा होता है तो प्रदर्शन करेंगे. 48 घंटे बचे हैं हम 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं. हम सभी तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं. गोली डंडा खाने के लिए भी तैयार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप